knews desk :- हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के पहले t20 मैच की हार से काफी सुर्ख़ियों में थे और फैन्स को निराशा का सामना करना पड़ा था| अब 6 अगस्त को हुए दुसरे t20 मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा जिससे पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं| और फैन्स की t20 सीरिज जितने की उमीदें कम हो रही हैं| आईये आपको बताते हैं इसपर पंड्या का क्या कहना हैं ?
दूसरे T20 के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा :-
हार्दिक पंड्या ने दूसरे मैच की हार के बाद कहा, कि वो रन बनाने के लिए अपनी टीम के लोअर ऑर्डर पर भरोसा नहीं कर सकते हैं| ये काम टीम के टॉप 7 बैट्समैन को ही करना होगा| यही नहीं पंड्या ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की| हम इससे बेहतर खेल सकते थे| उन्होंने माना कि पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन इतनी भी नहीं कि उस पर 160-170 रन नहीं बनाए जा सके. लेकिन भारतीय टीम ऐसा कर पाने में नाकाम रही| इससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि पंड्या टीम के लोअर ऑर्डर पर भरोसा नहीं कर सकते हैं|
टीम इंडिया हार के मुहाने पर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दूसरा t20 मैच भी हार चुकी है. फैन्स को टीम इंडिया से पलटवार की उम्मीद थी, कि 5 मैचों की T20 सीरीज लेवल हो जाएगी| लेकिन, कैरेबियाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को उसका लेवल दिखा दिया| दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराया| इस जीत के बाद वेस्टइंडीज ने तो 2-0 की बढ़त ले ली लेकिन टीम इंडिया अब सीरीज गंवाने के मुहाने पर खड़ी हो गई है|
इंडिया टीम मैच जीतने में नाकाम
टीम इंडिया दूसरा T20 मैच भी हार चुकी है | जिसका जिम्मेदार ख़राब बल्लेबाज़ी को बताया गया है. साथ ही पंड्या ने कहा कि हम अच्छा खेल सकते थे पर नाकाम रहे. आगे पंड्या ने कहा कि बल्लेबाजों को अपनी भूमिका समझनी होगी| उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी| जब उनसे टीम के लोअर ऑर्डर से रन बनाने को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि फिलहाल जो टीम है, उसमें टॉप के 7 बल्लेबाजों को छोड़ हम बाकियों पर रन के लिए निर्भर नहीं रह सकते हैं|
दूसरे मैच में बनाये रन
भारत ने दूसरे T20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे| जवाब में वेस्टइंडीज ने 19वें ओवर में ही 8 विकेट पर 155 रन बनाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया था|