सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट की पेश, मौत की बताई असली वजह

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को चार साल होने वाले हैं, लेकिन यह मामला आज भी चर्चा में बना हुआ है। 14 जून 2020 को उनके निधन के बाद से ही यह केस तमाम विवादों से घिरा रहा। अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है, जिसमें सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले में किसी तरह की हत्या या साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। सुशांत के परिवार ने रिया पर मानसिक उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने और आर्थिक हेराफेरी के आरोप लगाए थे। लेकिन सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ कोई आपराधिक साजिश या संलिप्तता साबित नहीं हुई। इस रिपोर्ट के बाद अब रिया को क्लीन चिट मिल गई है।

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी, हत्या का कोई सबूत नहीं मिला। उन्हें किसी भी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रमाण नहीं मिले। एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में जहर या गला घोंटने जैसी आशंका को खारिज किया गया। अमेरिका से आए सोशल मीडिया डेटा में भी किसी छेड़छाड़ के प्रमाण नहीं मिले।

सुशांत के परिवार का आरोप और कानूनी लड़ाई

सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। परिवार ने आरोप लगाया था कि सुशांत को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, उनके पैसों का गबन किया गया और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया। हालांकि, सीबीआई की रिपोर्ट में इन आरोपों को खारिज कर दिया गया है। अब सुशांत के परिवार के पास मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल करने का विकल्प है, जिससे मामले की दोबारा जांच की मांग की जा सकती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.