KNEWS DESK – अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ ने दर्शकों को हर बार चौंकाया है। अब जब ‘दृश्यम 3’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, तो फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है। फिल्म की तीसरी किस्त में भी ज्यादातर स्टारकास्ट पहले जैसी ही नजर आने वाली है। इसी बीच फिल्म में तब्बू के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर रजत कपूर ने अपने रोल को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है।
‘दृश्यम 3’ में कैसा होगा रजत कपूर का रोल?
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रजत कपूर ने ‘दृश्यम 3’ में अपने किरदार पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके रोल में पहली दो फिल्मों के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। कहानी के मुताबिक, रजत कपूर और तब्बू अब भी उन माता-पिता के किरदार में नजर आएंगे, जो अपने बेटे को खोने के दर्द से गुजर रहे हैं और सच्चाई की तलाश में हैं।
रजत कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इस फिल्म में कुछ खास नहीं है। मैं अब भी तबू के पीछे ही खड़ा हूं। कोई बड़ा मोड़ नहीं है, मेरा किरदार पहले जैसा ही है।”
टाइपकास्ट होने से परेशान हैं रजत कपूर
इंटरव्यू के दौरान रजत कपूर ने इंडस्ट्री में टाइपकास्ट किए जाने को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में उन्हें लगातार एक जैसे किरदार ऑफर हो रहे हैं। खासतौर पर जांच एजेंसियों या पुलिस से जुड़े रोल्स में ही उन्हें देखा जा रहा है।
रजत ने कहा, “मैं सीबीआई, इनकम टैक्स और पुलिस जैसे किरदारों में ही फंस गया हूं। इन रोल्स में करने के लिए बहुत ज्यादा कुछ होता भी नहीं है। बस स्क्रिप्ट के हिसाब से रिएक्ट करना पड़ता है।”
‘रात अकेली है’ का भी किया जिक्र
रजत कपूर ने अपनी फिल्म ‘रात अकेली है’ का उदाहरण देते हुए कहा कि उस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास निभाने के लिए एक मजबूत भूमिका थी, इसलिए उनका किरदार ज्यादा प्रभावशाली बन पाया। वहीं खुद उनके किरदार में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, क्योंकि वह भी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में ही सीमित रह गए थे।
कब रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’?
अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि ‘दृश्यम 3’ की कहानी इस बार क्या नया मोड़ लेगी। बता दें कि फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विजय सलगांवकर की कहानी इस बार दर्शकों को किस तरह चौंकाती है और क्या तीसरी किस्त पहले जैसी सफलता दोहरा पाएगी या नहीं।