‘भ्रम एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है’, बॉलीवुड स्टार्स की बढ़ती फीस पर फूटा करण जौहर का गुस्सा

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर, जो अपने कई बेहतरीन फिल्मों के निर्माण और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक खास मुद्दे पर खुलकर बोले। जुलाई 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘किल’ (Kill) को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली। इस लो-बजट एक्शन फिल्म ने न केवल भारतीय दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि हॉलीवुड में भी इसकी रीमेक की चर्चाएं होने लगी हैं।

करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को कर दिया था मना, बाद में बहुत पछताया  था ये दिग्गज | Karan johar shah rukh khan film bollywood director kuch kuch  hota

हालांकि, करण जौहर ने फिल्म ‘किल’ को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जो फिल्म इंडस्ट्री में फीस के मुद्दे पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए वह बड़े सितारों को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने स्टार्स की फीस सुनी तो उनके होश उड़ गए।

स्टार्स की बढ़ती फीस पर करण का गुस्सा

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के एक राउंडटेबल सेशन में करण जौहर ने बड़े स्टार्स की बढ़ती फीस को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जताई। जब उनसे अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों की फिल्मों की कम ओपनिंग पर सवाल किया गया, तो करण ने कहा, “हर किसी को अपनी फीस के स्तर पर ध्यान देना चाहिए।”

करण जौहर ने साफ कहा कि वह अब बड़े स्टार्स को पैसे नहीं देते। उन्होंने कहा, “मैं अब पैसे नहीं देता। मैंने कहा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं आपको पैसे नहीं दे सकता।’ मुझे बताइए कि आपकी पिछली दो फिल्मों ने कितनी कमाई की? आपको मुझसे इतनी बड़ी फीस मांगने का क्या हक है?”

जोया अख्तर ने भी लगाई फटकार

इस बहस के दौरान निर्देशक जोया अख्तर ने करण को फटकारते हुए कहा कि इंडस्ट्री को स्टार्स को ज्यादा फीस देना बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को भी अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए और स्टार्स की अधिक फीस देने से बचना चाहिए, खासकर तब जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं।

‘किल’ के लिए बड़े स्टार्स की मांग

करण जौहर ने फिल्म ‘किल’ का जिक्र करते हुए बताया कि वह इस फिल्म के लिए कुछ बड़े स्टार्स को लेना चाहते थे। लेकिन जब उन्होंने स्टार्स की फीस सुनी, तो उन्हें बेहद आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा, “जब फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है, तो आप मुझसे 40 करोड़ रुपये फीस कैसे मांग सकते हैं?” करण का यह सवाल आज की फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रोड्यूसर्स के मन की बात को बयां करता है।

स्टार्स की फीस और फिल्म की सफलता

करण जौहर ने बड़े स्टार्स की बढ़ती फीस और फिल्म की सफलता के बीच की खाई को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “क्या आप मुझे गारंटी दे रहे हैं कि फिल्म 120 करोड़ रुपये कमाएगी? इसकी कोई गारंटी नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अभिनेता 5 करोड़ रुपये की ओपनिंग वाली फिल्में कर रहा है, तो वह 20 करोड़ रुपये फीस मांगने का हकदार नहीं है।

करण ने कहा कि यह एक भ्रम है, और यह बीमारी अब इंडस्ट्री में बढ़ती जा रही है। उनका मानना है कि स्टार्स की फीस उनके काम और फिल्मों की सफलता के हिसाब से होनी चाहिए, न कि उनके पिछले रिकॉर्ड्स या फेम के आधार पर।

‘किल’ में नए कलाकारों का प्रयोग

‘किल’ में करण जौहर ने नए चेहरों को मौका दिया, जिसमें लक्ष्य, तान्या मानिकतला, और राघव जुयाल जैसे युवा कलाकार शामिल थे। करण ने इस फिल्म को एक हाई-कॉन्सेप्ट वाली एक्शन फिल्म बताया, जो लो बजट में बनाई गई थी और जिसमें नए कलाकारों का शानदार प्रदर्शन था। फिल्म के लिए दर्शकों से मिले पॉजिटिव रिव्यू ने इस बात को साबित किया कि केवल बड़े स्टार्स ही फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं होते।

About Post Author