KNEWS DESK – सितंबर 2024 में अबू धाबी में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स नाइट ने बॉलीवुड के बड़े सितारों को एक मंच पर लाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। अब 10 नवंबर को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड नाइट का टेलीकास्ट हुआ, जिसे शाहरुख खान और विकी कौशल ने होस्ट किया। इन दोनों के होस्टिंग क्लिप्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए, जहां फैंस ने उनके शानदार अंदाज की जमकर तारीफ की।
शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
इस अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड लेने के दौरान उन्होंने मंच पर एक भावुक स्पीच दी। शाहरुख ने अपनी स्पीच में मणिरत्नम और ए आर रहमान का नाम लेकर कहा कि उनके हाथों से अवॉर्ड लेना उनके लिए सम्मान की बात है क्योंकि उन्होंने इन दोनों दिग्गजों के साथ काम किया है और उन्हें बेहद मानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी, विकी कौशल और सनी देओल जैसे नॉमिनेटेड स्टार्स को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि वो सभी भी बेहतरीन कलाकार हैं।
स्पीच के दौरान साझा की निजी जिंदगी की मुश्किलें
शाहरुख ने स्पीच में इस बात का जिक्र भी किया कि उन्हें अपनी वापसी पर दर्शकों से जो प्यार मिला, उसके लिए वह आभारी हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ‘जवान’ की शूटिंग शुरू की थी, तब वे व्यक्तिगत समस्याओं से गुजर रहे थे। हालांकि, उन्होंने इस पर अधिक खुलासा नहीं किया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बात उनके बेटे आर्यन खान के मामले से जुड़ी हो सकती है। अक्टूबर 2021 में आर्यन खान को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिससे शाहरुख और उनका परिवार कठिन समय से गुजरा था। बाद में आर्यन को रिहा कर दिया गया, लेकिन शाहरुख पर इस घटना का गहरा प्रभाव पड़ा।
स्टार्स की परफॉर्मेंस ने बंधा समां
अवॉर्ड नाइट में शाहरुख की जीत के साथ ही कई अन्य कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, रेखा और शाहिद कपूर ने अपने डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवॉर्ड शो का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक हुआ था, जहां बॉलीवुड की चमक-धमक और सितारों की शानदार परफॉर्मेंस ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
IIFA अवॉर्ड्स 2024 ने एक बार फिर साबित किया कि बॉलीवुड के सितारों का क्रेज अभी भी दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और उनके बेमिसाल अभिनय के लिए मिली यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक खास पल है।