KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो IIFA 2025 में जहां सितारों की चमक-धमक देखने को मिली, वहीं इस इवेंट का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा शाहिद कपूर और करीना कपूर का साथ आना। एक समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक माने जाने वाले शाहिद और करीना ने सालों बाद एक मंच पर मिलकर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया।
दरअसल, IIFA 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब शाहिद और करीना एक ही स्टेज पर नजर आए, तो यह नजारा देखने लायक था। उनके साथ करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन सहित कई सेलेब्स मौजूद थे, लेकिन फैंस की नजरें सिर्फ और सिर्फ करीना और शाहिद पर टिकी थीं। दोनों ने न सिर्फ मंच पर एक-दूसरे से बात की, बल्कि स्टेज से उतरते वक्त गले भी लगे, जिसे देखकर उनके फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा हो गईं।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही दोनों का यह खास लम्हा सोशल मीडिया पर आया, फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शाहिद-करीना के इस मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। एक यूजर ने लिखा, “OMG! ये सपना सच होने जैसा है। शाहिद और करीना को इतने सालों बाद एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं। वहीं दूसरे ने कहा, “जब वी मेट के बाद ऐसा लग रहा है कि हम फिर से अदिति और आदित्य को साथ देख रहे हैं।
शाहिद कपूर का रिएक्शन
जब इस मुलाकात को लेकर शाहिद कपूर से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े कूल अंदाज में कहा, हमारे लिए यह नया नहीं है… हम पहले भी कई बार मिल चुके हैं। अगर फैंस को यह पसंद आया, तो यह अच्छी बात है। उनके इस रिएक्शन के बाद भी फैंस इस मुलाकात को स्पेशल मोमेंट मान रहे हैं और इसे ‘नॉस्टेल्जिया ट्रिप’ बता रहे हैं।
शाहिद और करीना 2000 के दशक में बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे। उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती थी। दोनों ने ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ और सबसे आइकॉनिक फिल्म ‘जब वी मेट’ में साथ काम किया। हालांकि, ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिसने उनके फैंस को भी चौंका दिया था। इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर लीं।