IFFI 2025: दिग्गज फिल्मी सितारों को खास श्रद्धांजलि, जानें इस बार फेस्टिवल में क्या होगा नया

KNEWS DESK – भारत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित फिल्म समारोह गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2025) इस बार पहले से कहीं अधिक भव्य होने जा रहा है. 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की विरासत, उसकी उपलब्धियों, और भविष्य की दिशा—तीनों का शानदार संगम देखने को मिलेगा.

इस वर्ष भारतीय सिनेमा के लिए कई ऐतिहासिक पड़ाव पूरे हुए हैं. 1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों दीवार, आंधी, मौसम, शोले, धर्मात्मा, जूली और जय संतोषी मां के 50 साल पूरे हो रहे हैं. इन फिल्मों ने न केवल भारतीय दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए सिनेमा की भाषा भी बदल दी. शोले को इस साल देश-विदेश में री-रिलीज किया गया और उसके प्रिंट्स बहाल हुए, जिससे क्लासिक सिनेमा का प्रभाव फिर से महसूस हुआ.

रजनीकांत और बालकृष्ण को विशेष सम्मान

IFFI 2025 में दो दिग्गज सुपरस्टारों रजनीकांत और बालकृष्ण नंदमुरी के 50 वर्ष के फिल्मी सफर का जश्न मनाया जाएगा. इस साल 74 वर्षीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली ने दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता रजनीकांत की स्फूर्ति और अभिनय आज भी युवाओं को टक्कर देता है. 65 वर्षीय तेलुगु सुपरस्टार बालकृष्ण नंदमुरी की फिल्म डाकू महाराज इस साल काफी चर्चा में रही. तेलुगु सिनेमा में उनकी लोकप्रियता और योगदान बेहद उल्लेखनीय रहा है.

सिनेमा का यह साल तीन महान हस्तियों की जन्मशताब्दी के लिए भी खास है—गुरु दत्त, राज खोसला और ऋत्विक घटक.

प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहब बीबी और गुलाम जैसी क्लासिक फिल्मों के निर्माता गुरु दत्त उनकी कलात्मक शैली को आज भी विश्व सिनेमा में एक अलग स्थान प्राप्त है.

राज खोसला अपने दौर में कम आंके गए, लेकिन हमेशा दर्शकों के दिलों में छाए रहे.वो कौन थी, मेरा साया, मेरा गाँव मेरा देश, जैसी फिल्मों से उन्होंने सिनेमा को नया मुकाम दिया.

ऋत्विक घटक भारतीय कला सिनेमा के स्तंभों में गिने जाने वाले निर्देशक, लेखक और अभिनेता हैं. उनकी फिल्मों मुसाफ़िर और सुवर्णरेखा का विशेष प्रदर्शन IFFI में किया जाएगा.

56वें IFFI की खास बातें

1. 80+ देशों की भागीदारी

दुनिया भर के निर्देशक, अभिनेता, लेखक और फिल्म समीक्षक इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

2. 250+ फिल्मों का प्रदर्शन

देश-विदेश की चुनिंदा फिल्मों को विभिन्न सेक्शनों में प्रदर्शित किया जाएगा.
समारोह की ओपनिंग फिल्म होगी— ब्राज़ील की द ब्लू ट्रेल.

3. फोकस देश: जापान, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया

इन देशों की विशेष फिल्मों और डेलीगेशन के साथ विभिन्न इंटरैक्टिव सेशंस होंगे.

25 फीचर फिल्में, 20 गैर-फीचर फिल्में, 5 पहली फीचर फिल्में, 50 से अधिक महिला निर्देशिकाओं की फिल्में, इस बार पहली बार सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ और नवोदित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी का संगम

IFFI 2025 का फोकस है—Cinema + Technology. इसलिए AI, वर्चुअल प्रोडक्शन, CGI और उभरती फिल्म तकनीकों पर खास चर्चा होगी. विधु विनोद चोपड़ा, अनुपम खेर, आमिर खान, बॉबी देओल, सुहासिनी मणिरत्नम, श्रीकर प्रसाद जैसी हस्तियां सिनेमा के भविष्य पर मंथन करेंगी.