KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए उनके जन्मदिन पर जबरदस्त सरप्राइज मिला है। भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और हर तरफ सिर्फ सलमान खान के दमदार लुक और डायलॉग्स की चर्चा हो रही है।
सलमान खान ने खुद किया टीजर शेयर
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया। टीजर में भाईजान बेहद गंभीर और ताकतवर अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर जज्बा, आंखों में आग और लुक में देशभक्ति साफ झलक रही है। साफ है कि यह फिल्म साहस, बलिदान और देश के लिए समर्पण की कहानी दिखाने वाली है।
दमदार डायलॉग्स ने बढ़ाया जोश
टीजर में सलमान खान के बोले गए डायलॉग्स फैंस के रोंगटे खड़े कर रहे हैं। पहले डायलॉग में वह कहते हैं, “जवानों, याद रहे… जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना।” इसके बाद दूसरे डायलॉग में भाईजान का अंदाज और भी दमदार हो जाता है, जब वह कहते हैं, “मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।” इन डायलॉग्स के साथ सलमान का इंटेंस लुक टीजर को और भी प्रभावशाली बना देता है।
https://www.instagram.com/reels/DSwwOBPiAkw/
कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’?
फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। सलमान खान की यह देशभक्ति से भरपूर फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गया है और अब सभी को फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है। कमेंट सेक्शन में फैंस सलमान खान के लुक और डायलॉग्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे भाईजान का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार बताया है।
आज सलमान खान अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनके बर्थडे से जुड़े कई फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें भाईजान का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।