‘घर पर ही बना था ICU’… मुकेश खन्ना ने धर्मेंद्र के आखिरी दिनों का बताया दर्दनाक सच

KNEWS DESK – बॉलीवुड के हीमैन और लाखों दिलों की धड़कन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। 24 नवंबर, 89 वर्ष की आयु में उन्होंने आखिरी सांस ली। लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे और सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। बाद में हालत न सुधरने पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर शिफ्ट किया गया, जहां उनके लिए एक ICU जैसा पूरा मेडिकल सेटअप तैयार किया गया था।

धर्मेंद्र के अंतिम दिनों को लेकर अब अभिनेता मुकेश खन्ना का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने निधन से 5–6 दिन पहले धर्मेंद्र से आखिरी मुलाकात की थी।

घर में ही था ICU जैसा सेटअप

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में धर्मेंद्र के आखिरी दिनों को याद करते हुए कहा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र के घर में ही ICU जैसा पूरा इंतजाम बना दिया गया था। मशीनें, डॉक्टरों की निगरानी और वेंटिलेटर—सब कुछ उनके बेड के पास मौजूद था। मुकेश खन्ना जानते थे कि धर्मेंद्र उनसे ठीक से बात नहीं कर पाएंगे, फिर भी उन्हें लगा कि इस हाल में भी उनसे मिलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का शरीर कमजोर हो चुका था, लेकिन उनके चेहरे पर वही पुरानी शांति और पॉजिटिविटी की चमक अब भी नजर आ रही थी।

सनी और बॉबी देओल से भी की बात, दिया दिलासा

मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने उस दिन सनी देओल और बॉबी देओल से भी मुलाकात की। उन्होंने दोनों बेटों को ढांढस बंधाते हुए कहा, “आपके पापा मजबूत हैं… वो ठीक हो जाएंगे… आप लोग हिम्मत मत हारिए।” लेकिन, मुकेश खन्ना ने भारी दिल से स्वीकार किया कि अंत में वही होता है जो प्रकृति को मंजूर होता है। “उनका शरीर थक चुका था… लेकिन आत्मा हमेशा आगे बढ़ती है।”

6 फिल्मों की यादें और धर्मेंद्र की सादगी

धर्मेंद्र और मुकेश खन्ना ने साथ में 6 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘तहलका’ की शूटिंग के दौरान बिताए पल आज भी उनके दिल में ताजा हैं। धर्मेंद्र की सादगी, विनम्रता और सहज स्वभाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। सेट पर वे सबके साथ बराबरी से पेश आते थे, किसी में फर्क नहीं रखते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *