KNEWS DESK – सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने इस साल फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म के रिलीज से पहले ही इब्राहिम को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी — वजह थी उनका स्टार किड टैग और पिता सैफ अली खान से मिलती-जुलती उनकी पर्सनालिटी. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों की उम्मीदें टूट गईं. न सिर्फ फिल्म की कहानी, बल्कि इब्राहिम की एक्टिंग और खुशी कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई.
अब एक इंटरव्यू में खुद इब्राहिम ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसने फिल्म के निर्माता करण जौहर को नाराज कर दिया है.
इब्राहिम ने कहा
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने बेबाकी से कहा, “मैं रिकॉर्ड पर जाकर कहना चाहता हूं कि ‘नादानियां’ एक बहुत खराब फिल्म थी.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. कई लोगों ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की, लेकिन इंडस्ट्री के भीतर ये बात कई लोगों को अखर गई है.
करण जौहर को लगा झटका
‘नादानियां’ के को-प्रोड्यूसर करण जौहर reportedly इब्राहिम के इस बयान से खासे नाराज हैं. एक करीबी सूत्र के मुताबिक, “करण के लिए ये पहली बार नहीं है जब किसी ने उनके एहसान को भुला दिया हो. उन्होंने कई लोगों को लॉन्च किया और बाद में वही लोग उनके खिलाफ बोलने लगे. इब्राहिम को लॉन्च करने का वादा करण ने सैफ और अमृता से किया था और उन्होंने वो निभाया भी, लेकिन इस बयान ने उन्हें आहत किया है.”
करण ने अब तक इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि वह इब्राहिम के इस व्यवहार से निराश हैं.
अगली फिल्म ‘दिलेर’ से हैं उम्मीदें
वहीं, इब्राहिम अब अपनी दूसरी फिल्म ‘दिलेर’ पर फोकस कर रहे हैं, जिसका निर्देशन कुणाल देशमुख कर रहे हैं — जो पहले मोहित सूरी के साथ काम कर चुके हैं. इब्राहिम ने कहा, “धर्मा मेरे लिए घर जैसा है. मैं अच्छा काम करना चाहता हूं ताकि करण सर के पास जाकर कह सकूं — ठीक है करण सर, अब फिर से कुछ करते हैं. मैं उन्हें प्राउड महसूस कराना चाहता हूं.”