KNEWS DESK – बॉलीवुड में डेब्यू करने के कुछ ही दिनों बाद इब्राहिम अली खान विवादों में घिर गए हैं। फिल्म ‘नादानियां’ की रिलीज़ के बाद से उन्हें फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही थी, लेकिन अब उनका नाम एक सोशल मीडिया विवाद में आ गया है। दरअसल, एक वायरल चैट स्क्रीनशॉट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तैमूर इकबाल को धमकी दी है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब तैमूर ने इब्राहिम और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ का नेगेटिव रिव्यू दिया था।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक चैट स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि इब्राहिम अली खान ने तैमूर इकबाल को अपशब्द कहे और उन्हें बदसूरत बताया। वायरल चैट में कथित तौर पर इब्राहिम ने लिखा, तैमूर… तुम्हारा नाम मेरे भाई (तैमूर अली खान) जैसा है, लेकिन दोनों में फर्क है – उसका चेहरा! तुम किसी कचरे के बदसूरत टुकड़े की तरह लगते हो। अपनी राय अपने पास रखो! इसके बाद चैट में आगे लिखा है, मुझे तुम्हारे और तुम्हारी फैमिली के लिए बुरा लग रहा है। अगर तुम कभी सड़कों पर मिले, तो मैं तुम्हें पहले से भी ज्यादा बदसूरत बना दूंगा! यह चैट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पाकिस्तानी क्रिटिक ने दिया जवाब
इस चैट का स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद तैमूर इकबाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जवाब में लिखा, हाहाहा, यही वह आदमी है जिसे मैं फिल्म में देखना चाहता हूं! नकली कॉर्नेटो वाला, इमोशनल और शर्मीला इंसान नहीं! तैमूर ने आगे लिखा, मैं तुम्हारे पिता (सैफ अली खान) का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना!
इब्राहिम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
अब तक इब्राहिम अली खान या उनकी टीम की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, कई लोग इस स्क्रीनशॉट की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह एडिटेड चैट हो सकती है, जिसे इब्राहिम को बदनाम करने के लिए फैलाया गया है। वहीं, कुछ लोग इसे लेकर इब्राहिम को गुस्सैल और अहंकारी बता रहे हैं।
इस विवाद पर सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि इब्राहिम ऐसा कुछ कह सकते हैं। यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट लगता है! दूसरे ने कहा,अगर इब्राहिम ने सच में ऐसा कहा है, तो यह बहुत गलत है। हर किसी को अपनी राय रखने का हक है! वहीं, कुछ लोगों ने इसे लेकर मजेदार मीम्स भी बना दिए हैं और इब्राहिम को ‘गुस्सैल नवाब’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं।