‘गाली नहीं खानी’…’आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में अपूर्वा मखीजा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 को लेकर किया रिएक्ट

KNEWS DESK –  सोशल मीडिया पर ‘रिबेल किड’ के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जनवरी 2025 में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में फंसने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए खुद को डिजिटल दुनिया से दूर कर लिया था। ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी तो की, लेकिन इस बार बेहद सोच-समझकर।

गोवा वेकेशन से की वापसी

हाल ही में अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोवा वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में उन्हें ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस में बीच के किनारे पोज़ करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही येलो टू-पीस आउटफिट में नाव की सवारी और दोस्तों संग पार्टी करते हुए भी उनकी तस्वीरें सामने आईं, जो उनके फॉलोअर्स को खूब पसंद रही हैं।

इन तस्वीरों के साथ अपूर्वा ने इंस्टा स्टोरी पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन भी रखा। इसी दौरान एक यूजर ने सभी से पूछा, “क्या आप ‘रिबेल किड’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में देखना चाहेंगे?” इस सवाल पर अपूर्वा की नजर पड़ी और उन्होंने जो जवाब दिया, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

गाली नहीं खानी” — अपूर्वा का जवाब वायरल

अपूर्वा ने मुस्कुराते हुए लिखा, गाली नहीं खानी।” उनके इस जवाब ने साफ कर दिया कि वह अब किसी भी तरह के ट्रोलिंग या विवाद से दूरी बनाए रखना चाहती हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ वाले अनुभव के बाद अपूर्वा शायद अब पहले जैसी सार्वजनिक उपस्थिति को लेकर सतर्क हो गई हैं।

फॉलोअर्स ने दिखाया समर्थन

उनके इस मजेदार लेकिन ईमानदार जवाब को फैंस ने खूब सराहा। कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि अपूर्वा जैसे रियल और डाउन-टू-अर्थ इन्फ्लुएंसर अब कम ही देखने को मिलते हैं। वहीं कुछ फॉलोअर्स ने यह भी कहा कि जब भी वह तैयार हों, उन्हें ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर जरूर जाना चाहिए।