KNEWS DESK – फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित रैपर यो यो हनी सिंह हाल ही में दिल्ली में हुए एक शो को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। शो के दौरान उन्होंने युवाओं से कुछ आपत्तिजनक बातें की थी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। वायरल वीडियो को देखने के बाद सिंगर के फैंस और दर्शक नाराज नजर आए, जिससे हनी सिंह को अपनी प्रतिक्रिया देने पर मजबूर होना पड़ा।
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक माफी वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे आपत्तिजनक बातें सामने आईं। उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाना या बेइज्जत करना नहीं था।
https://www.instagram.com/reels/DTiYmwtgYYZ/
क्या कहा हनी सिंह ने?
सिंगर ने माफी वीडियो में बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से बातचीत की थी। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि आज के युवा बिना प्रोटेक्शन के शारीरिक संबंध बनाते हैं, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस जानकारी के आधार पर जब हनी सिंह शो में गए और वहां Gen Z ऑडियंस को देखा, तो उन्होंने उसी भाषा में संदेश देने की कोशिश की, जो युवा आमतौर पर ओटीटी और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल करते हैं।
https://www.instagram.com/p/DTigZLtkUj1/
हनी सिंह ने कहा, “मुझे अब एहसास है कि जिस तरह से मैंने बातें कीं, वह गलत था। मैं सभी से माफी मांगता हूं और आगे से अपनी भाषा पर काबू रखूंगा।”
सोशल मीडिया पर हनी सिंह का माफी वाला वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने हनी सिंह की इस स्पष्ट माफी की सराहना की, वहीं कई लोग अब भी शो में इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर चिंता जताते नजर आए।