बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा की शादी में हुमा कुरैशी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, पिंक शरारा में बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

KNEWS DESK – सोनाक्षी सिन्हा की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने लुक से महफिल लूट ली| सोनाक्षी सिन्हा की शादी के रिसेप्शन में हुमा पिंक कलर का शरारा पहनकर पहुंची थीं| जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है| आपको एक्ट्रेस की तस्वीरें दिखाते हैं|

बला की खूबसूरत

बेस्टफ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से हुमा कुरैशी काफी खुश हैं| हुमा कुरैशी ने शादी में सोनाक्षी सिन्हा की ब्राइडसमेड की भूमिका निभाई और वह इसमें खरी भी उतरीं| एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त की शादी में गुलाबी रंग का शरारा पहना था तो वहीं रिसेप्शन में सफेद रंग की स्टाइलिश साड़ी पहनकर पहुंची थीं| गुलाबी शरारा में हुमा कुरैशी बेहद सुन्दर लग रही थीं|

बना डाला दीवाना

सोनाक्षी की शादी से हुमा ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं| जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं| इन तस्वीरों में गुलाबी शरारा पहने हुए हुमा कुरैशी अपने लुक से ज्यादा किसी और चीज से सबका ध्यान खींच रही हैं| हुमा की स्माइल ने फैन्स को दीवाना बना लिया है|

पिंक शरारे में लगीं गुलाबो

हुमा कुरैशी ने  सैटिन का और उस बेहद बारीक काम किया हुआ शरारा पहना था| एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और खूब सारे पिंक गुलाब के फूल एक तरफ कान के पीछे लगा रखे थे|

माथे पर छोटी सी बिंदिया

हुमा ने कानों में सिल्वर और पिंक कलर के ईयररिंग्स पहने हुए थे| माथे पर छोटी-सी सिल्वर बिंदी लगाई थी|लाइट मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक से एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था|

सोनाक्षी की शादी में हुमा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड भी आए नजर

हुमा कुरैशी की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं| और जमकर प्यार लुटा रहे हैं|

यह भी पढ़ें – NEET- UG Case: सुप्रीम कोर्ट ने OMR शीट को लेकर NTA को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.