हुमा कुरैशी ने सोनाक्षी-जहीर की फोटो शेयर कर लुटाया प्यार, बेस्टफ्रेंड के लिए कैप्शन में लिखी ये बात

KNEWS DESK – सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में परिवार वालों के अलावा सबसे ज्यादा खुश कोई है तो सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी हैं| हुमा ने ना केवल सोनाक्षी की शादी के सारे फंक्शन अटेंड किये बल्कि साए की तरह अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ ही रहीं| अब हुमा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और ओउप्ले पर खूब प्यार लुटाया है| हुमा का ये पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है|

हुमा कुरैशी ने शेयर की प्यारी फोटो 

हुमा कुरैशी ने दूल्हा-दुल्हन की एक नई फोटो शेयर की है| इस फोटो में जहीर इकबाल सोनाक्षी को गले से लगाए हुए हैं और सोनाक्षी पति की बाहों में खोई हुई हैं| एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि दो लोग जो एक दूसरे से एक दम अलग हैं| 2 यूनीक सोल….लेकिन एक दूसरे के साथ एक दम परफेक्ट| इस खूबसूरत सी लव स्टोरी को मैंने खुद देखा है. मेरे दोस्त अब हसबैंड और वाइफ बन गए हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.