KNEWS DESK – दिवाली 2025 से पहले ही बी-टाउन में ग्लैमर और सेलिब्रेशन का दौर जारी है। मनीष मल्होत्रा से लेकर एकता कपूर तक, हर किसी के प्री-दिवाली पार्टी में सितारों का जमघट देखने को मिला। हर पार्टी में बॉलीवुड की हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से चार चांद लगाए, लेकिन इस बार सुर्खियों में रहीं हुमा कुरैशी। वजह सिर्फ उनका लुक नहीं, बल्कि उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ उनकी नजदीकियां भी रहीं।
दरअसल, बीते दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस खास मौके पर रितेश देशमुख, जेनेलिया, करण जौहर, नुसरत भरूचा, नेहा धूपिया और सनी कौशल जैसे कई सेलेब्स ने शिरकत की। इन्हीं के बीच हुमा कुरैशी ने ब्लैक डॉटेड साड़ी में रेड कार्पेट पर जब एंट्री ली तो सबकी निगाहें उन पर थम गईं।
लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई, जब हुमा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ मीडिया के कैमरों के सामने आईं। दोनों ने साथ में पोज दिए, और इसी दौरान रचित का हाथ हुमा की कमर पर नजर आया, जबकि हुमा ने भी उनका हाथ थाम रखा था। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और सहजता को देखकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें “परफेक्ट कपल” बता दिया। कई यूजर्स का कहना है कि अब यह रिश्ता लगभग ऑफिशियल हो चुका है।
हालांकि, हुमा या रचित की ओर से अब तक इस रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब दोनों के रिश्ते की खबरें सामने आई हों। सितंबर में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों ने सगाई कर ली है, हालांकि इस पर भी हुमा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उस दौरान उनकी एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट ने जरूर फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी थी।
बता दें, हुमा कुरैशी इससे पहले डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में साथ काम किया था और करीब तीन साल तक साथ रहे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा जल्द ही अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन में नजर आने वाली हैं। दर्शक इस सीरीज के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।