KNEWS DESK – बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में ऋतिक ने अपने बचपन की एक शरारत का जिक्र किया है, जिसे सुनकर फैन्स हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।
कपिल शर्मा शो में किया बचपन का खुलासा
यह वीडियो कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का है, जहां ऋतिक अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। शो के दौरान कपिल ने मज़ाकिया अंदाज़ में ऋतिक से पूछा कि क्या कभी उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें मारा है? इस सवाल पर पहले तो ऋतिक हंसते हैं और फिर जवाब देते हैं, बहुत मारा है, बहुत मार पड़ी है। उनकी यह बात सुनकर सेट पर सभी हंसने लगते हैं।
इसके बाद ऋतिक ने एक मज़ेदार लेकिन खतरनाक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वो 13वें फ्लोर पर रहते थे, तब एक दिन उन्होंने छत पर रखी कांच की खाली बोतलों को देखा। नादानी में उन्होंने एक बोतल उठाई और नीचे फेंक दी। बोतल के गिरने की आवाज़ सुनकर उन्हें मजा आया और फिर उन्होंने एक-एक करके कई बोतलें नीचे फेंकना शुरू कर दिया। ऋतिक ने कहा, मुझे इतनी सी बात भी समझ नहीं आई कि अगर किसी को लग गई होती, तो क्या हो जाता। लेकिन शुक्र है कि किसी को चोट नहीं लगी।
पापा का गुस्सा और ‘निशाना’
ऋतिक ने आगे बताया कि जब उनके पिता राकेश रोशन को इस हरकत की खबर लगी, तो वह गुस्से में बाहर आए। इसके बाद क्या हुआ, ये बताते हुए ऋतिक ने कहा, “फिर क्या हुआ, वो नहीं बता सकता।” इस पर कपिल शर्मा ने मज़ाक किया कि उनके पापा ने फिर ‘निशाना’ लगाया होगा, जिस पर ऋतिक मुस्कुराते हुए हामी भरते हैं।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
ऋतिक रोशन के इस पुराने किस्से ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग उनके बचपन की मासूमियत और आज के सुपरस्टार बनने के सफर को देखकर बेहद प्रभावित हैं। फैन्स उनकी ईमानदारी और सादगी की भी तारीफ कर रहे हैं।