ऋतिक रोशन ने दी एक्स सास जरीन खान को अंतिम विदाई, सुजैन खान के दुख में बने सहारा

KNEWS DESK – बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है, एक्टर संजय खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की मां, जरीन खान का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जरीन खान न केवल अपने परिवार में बल्कि इंडस्ट्री में भी एक सम्मानित और गरिमामयी व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती थीं।

इस मुश्किल वक्त में जरीन खान की बेटी सुजैन खान और बेटे जायेद खान गहरे सदमे में नजर आए। वहीं, सुजैन की एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन भी परिवार के साथ खड़े दिखे।

ऋतिक रोशन पहुंचे अंतिम विदाई में

जरीन खान के अंतिम संस्कार में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ पहुंचे। दोनों ने इस दुख की घड़ी में सुजैन और उनके परिवार का साथ दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज़ और तस्वीरों में ऋतिक को सुजैन के साथ बेहद भावुक मुद्रा में देखा गया। यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक ने अपने एक्स परिवार के लिए ऐसा सम्मान और अपनापन दिखाया हो। जरीन खान के जीवनकाल में भी उनका और ऋतिक का रिश्ता बेहद सम्मान और स्नेह से भरा था।

https://www.instagram.com/reels/DQwT22pjOIB/

जरीन खान और ऋतिक रोशन का रिश्ता

भले ही ऋतिक और सुजैन साल 2013 में अलग हो गए थे, लेकिन जरीन खान और ऋतिक के बीच एक मजबूत पारिवारिक रिश्ता हमेशा बना रहा। फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जरीन खान ने अपने एक्स दामाद की तारीफ करते हुए कहा था, “ऋतिक नेकदिल इंसान हैं। वो आध्यात्मिक गुरु बन सकते हैं क्योंकि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता। वह कभी किसी से दुश्मनी नहीं रखते। वो मेरी बेटी के बच्चों के पिता हैं और हम हमेशा एक परिवार रहेंगे।” इस बयान से साफ था कि जरीन खान ऋतिक के प्रति गहरा सम्मान रखती थीं और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती थीं, भले ही रिश्ता बदल गया हो।

सुजैन के साथ आज भी है अच्छी बॉन्डिंग

ऋतिक और सुजैन भले ही अब पति-पत्नी नहीं हैं, लेकिन दोनों आज भी बेहतरीन दोस्त और जिम्मेदार पैरेंट्स हैं। दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाते और एक-दूसरे के साथ पारिवारिक आयोजनों में नजर आते हैं। ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी सुजैन के परिवार के साथ बेहद सहज नजर आती हैं, जो इस परिवार की परिपक्व सोच और आपसी समझ को दर्शाता है।