न्यूरोपैथिक दर्द से जूझ रही हैं हिना खान, कैंसर ने ऐसी कर दी एक्ट्रेस की हालत

KNEWS DESK –  टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हिना खान, जिन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉपुलर शोज़ से घर-घर में पहचान मिली, इस वक्त एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने फैंस के साथ ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर साझा की, जिससे उनके प्रशंसकों को गहरा धक्का लगा। इसके बावजूद, हिना ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को गंभीरता से लिया और अपनी बीमारी के बीच भी काम करने की हिम्मत दिखाई। उनके इस साहसिक फैसले ने सभी को प्रेरित किया है।

Hina Khan attends event, stands for 1.5 hours despite crippling neuropathic  pain - India Today

सोशल मीडिया पर अपडेट्स से जुड़ी हिना

हिना खान ने अपनी बीमारी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपने फैंस को लगातार अपडेट्स दी हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से लेकर अपनी तबीयत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात साझा की है। उनकी यह ईमानदारी और अपने फैंस से जुड़ाव की भावना सराहनीय है। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया, जहाँ खड़ा होना तक उनके लिए मुश्किल हो गया, लेकिन उन्होंने यह चुनौती भी स्वीकार की और अपनी जिम्मेदारियों को निभाया।

न्यूरोपैथिक दर्द से जूझ रही हैं हिना

हिना खान ने इवेंट के दौरान एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कान तो थी, लेकिन उनके दर्द को उनके चाहने वालों ने महसूस कर लिया। वीडियो में हिना लिफ्ट की ओर जाती दिखती हैं और साड़ी के नीचे जूते पहने हुए दिखाई देती हैं। इसका कारण बताते हुए हिना ने कहा कि वह न्यूरोपैथिक पेन से जूझ रही हैं, जो उनके लिए कुछ मिनटों तक खड़ा होना भी मुश्किल कर देता है।

उन्होंने एक पोस्ट में यह भी कहा कि वह इस इवेंट को रद्द करने का सोच रही थीं, क्योंकि डेढ़ घंटे तक स्टेज पर खड़े रहने की स्थिति में नहीं थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना मन बदला और हिम्मत करके इवेंट में शामिल होने का फैसला किया। इस फैसले से उन्होंने दिखा दिया कि मानसिक और शारीरिक दर्द के बावजूद, अगर इंसान ठान ले तो हर मुश्किल का सामना किया जा सकता है।

‘हम काम करेंगे और लड़ेंगे’

हिना खान का कहना है कि इन दिनों वह ऐसे फुटवियर का चयन करती हैं, जो उनके पैरों को आराम दे, इसलिए उन्होंने साड़ी के नीचे जूते पहने। उन्होंने कहा, “हम काम करेंगे और लड़ेंगे।” हिना का यह बयान बताता है कि वह न सिर्फ अपनी बीमारी से लड़ने के लिए दृढ़ हैं, बल्कि अपने काम के प्रति भी उतनी ही समर्पित हैं।

दूसरों से मिली प्रेरणा

हिना ने अपने इस सफर में उन लोगों से प्रेरणा ली है, जिन्होंने उनसे भी बड़ी कठिनाइयों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो इस दर्द से गुज़रे हैं, लेकिन फिर भी अपने जीवन के संघर्षों का सामना कर रहे हैं। चाहे वह लोकल ट्रेन से काम पर जाने वाले लोग हों या अस्पताल के पास रहकर इलाज कराने वाले, सभी ने अपने तरीके से संघर्ष किया है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जिनके पास अपने जीवन को संभालने का कोई जरिया नहीं है, फिर भी उनके चेहरे पर मुस्कान है।

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना

हिना खान की यह सोच कि जब दूसरे लोग अपने दर्द को मुस्कान के साथ झेल सकते हैं, तो वह भी कर सकती हैं, उनके जज़्बे को दिखाती है। उन्होंने कहा कि वह खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उनके पास इतना कुछ है और वह इस कठिन समय में भी अपने काम और जीवन को संतुलित करने में सक्षम हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.