अपने पहले उमराह पर खड़े होने वाले सभी सवालों पर Hina Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं कोई संत नहीं हूं

KNEWS DESK : हिना खान रमजान के पवित्र महीने में मां और भाई के साथ उमराह पर गई थीं। वो वहां से लगातार पोस्ट शेयर कर रही थीं। इस कारण वो यूजर्स के निशाने पर भी आ गई थीं। लेकिन अब उन्होंने करारा जवाब दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि फरिश्ते की वजह से वो तीसरा उमराह मक्का जाकर पूरा कर सकीं।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपनी मां और भाई के साथ मक्का मदीना की धार्मिक यात्रा पूरी की है. लेकिन एक्ट्रेस ने जैसे ही सोशल मीडिया पर उमराह यात्रा की फोटोज शेयर की थी तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. हिना ने जो तस्वीरें शेयर की थीं वो मक्का और मदीना परिसर के अंदर की थीं. इसी वजह से ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे. लेकिन अब हिना खान ने उमराह यात्रा पूरी करने के बाद ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हिना खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हिना खान (Hina Khan) ने नई फोटोज शेयर की हैं, जो मक्का में तीसरे उमराह की हैं। वो काबा के सामने खड़ी हैं और मुस्कुरा रही हैं। वो लिखती हैं, ‘मैं यकीन नहीं कर सकती कि ये हो रहा है… ठीक है, मैं आप लोगों को बता दूं… जब मैंने घर छोड़ा तो मैंने डेढ़ दिन में तीन उमराह करने का फैसला किया, जो प्रैक्टिकली और शारीरिक रूप से संभव नहीं था… मैंने गलत जज किया और गलत अनुमान लगाया, मुझे ये भी अहसास नहीं हुआ कि मुझे रमजान के पवित्र महीने में उमराह करने के लिए पहले मदीना और फिर मक्का जाना चाहिए। मैंने बिल्कुल उल्टा किया (हालांकि कोई शिकायत नहीं)। मैंने मदीना में अपने समय और रोजे को वास्तव में बहुत इंजॉय किया… लेकिन कहीं गहरे में मैं संतुष्ट नहीं थी और थोड़ा उदास कि मेरा एक उमराह रह गया (मैं तीन उमराह पूरे नहीं कर सकी)।’

Hina Khan आगे लिखती हैं, ‘मैं वास्तव में रमजान में उमराह करना चाहती थी और खासकर जब आप मक्का शरीफ के इतने करीब हों… लेकिन मैंने तय किया कि ये गॉड की इच्छा है और मैं इसे अगली बार हासिल करूंगी… अगले साल रमजान के महीने में फिर से उमराह के लिए आऊंगी। साथ ही मेरी घर वापसी की फ्लाइट मदीना से थी और मैं अपनी मां को व्हीलचेयर पर बैठे रहने के कारण ज्यादा इधर-उधर मूव नहीं कर सकती थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि गॉड के अलग प्लान हैं… गॉड ने फरिश्ता भेजा (तुम्हें खूब सारी ब्लेसिंग, आप जानते हैं कि आप कौन हैं) ने मुझे राजी कराया और हमने रमजान में उमराह करने के लिए कुछ घंटों के लिए मक्का वापस जाने का फैसला किया। अब इसको खुदा का बुला ना कहूं तो क्या कहूं। गॉड इज ग्रेट और सब जानते हैं… पवित्र इरादे को गॉड के घर में कभी भी खारिज नहीं किया जा सकता है।’

जो उनकी पोस्ट पर निगेटिव कॉमेंट्स कर रहे थे। वो लिखती हैं, ‘और उन सभी लोगों के लिए, जो मेरे धार्मिक पोस्ट के लिए लेफ्ट, राइट और सेंटर से मुझे जज कर रहे हैं… मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं कोई संत नहीं हूं, लेकिन मैं वास्तव में नीयत (इरादों), दया और अच्छे कर्म में विश्वास करती हूं… बाकी आप सब को अपने कर्म का खुद जवाब देना है ऊपर। प्यार बांटे। तीसरा उमराह मुकम्मल।’

 

About Post Author