दीपिका- आलिया की एक्टिंग को लेकर हिमानी शिवपुरी ने किया रिएक्ट, कहा- ‘वो अपने किरदारों में पूरी तरह से ढल जाती…’

KNEWS DESK- एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट अपने किरदारों में पूरी तरह से ढल जाती हैं।

युवाओं से उनके पसंदीदा अभिनेताओं के बारे में पूछे जाने पर हिमानी शिवपुरी ने कहा- आयुष्मान खुराना, अजय देवगन बहुत अच्छे एक्टर हैं| रणबीर कपूर एक शानदार अभिनेता हैं| कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट अपने किरदारों में ढल जाती हैं। अभिनेता आजकल के लोग अपने किरदारों के साथ काफी प्रयोग कर रहे हैं, जो बहुत अच्छी बात है|

शिवपुरी ने यह भी कहा कि शाहरुख खान, गोविंदा, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर उनके पसंदीदा सह-कलाकार हैं। एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को भी याद किया| जब सह-कलाकारों के बीच अधिक सौहार्द था, जो उन्होंने कहा, इन दिनों गायब है। पहले के दिनों में सह-कलाकारों के बीच जो सौहार्द था, वह आजकल गायब है। शायद इसलिए क्योंकि उस समय फिल्में धीमी गति से बनती थीं| आजकल फिल्मों का बजट बड़ा होता है और उन्हें बनाने की गति तेज होती है। मैंने उनके साथ बहुत सारी फिल्में की हैं|

बॉलीवुड की पॉपुलर 'मां', जिसने 100 से ज्यादा फिल्में कर मनवाया लोहा, जानिए हिमानी शिवपुरी की स्ट्रगल लाइफ Happy Birthday Himani Shivpuri Career life Facts And Interesting ...

हिमानी शिवपुरी ने कहा, माधुरी दीक्षित और हमारी फिल्मों की शूटिंग के दौरान हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए। सह-कलाकार पहले एक साथ लंच करते थे|  अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरी आने वाली परियोजनाओं में से एक ‘बिन्नी एंड फैमिली’ है, जिसमें मैंने पंकज कपूर के साथ अभिनय किया है। यह फिल्म लोगों के बीच पीढ़ी के अंतर के बारे में है और परिवार कैसे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेरी एक और फिल्म है, मैं ‘दुकान’ कर रही हूं, जो गुजरात के एक गांव की वास्तविक कहानी पर आधारित है, जहां सरोगेसी का प्रचलन है।

बता दें कि एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने तीन दशकों से अधिक के करियर में विविध भूमिकाएं निभाई हैं और उन्हें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कोयला’, ‘परदेस’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘अंजाम’,  ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ सहित कई फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

About Post Author