जॉली एलएलबी-3 की रिलीज पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इंकार, कहा- इसमें कुछ गलत नहीं दिखा

डिजिटल डेस्क- अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ अब तय तारीख पर ही रिलीज होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिससे वकीलों या न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचे। अब यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या था मामला?

फिल्म के एक गाने ‘भाई वकील है’ को लेकर कुछ वकीलों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि इस गाने और फिल्म के प्रोमो में वकीलों व न्यायपालिका को गलत ढंग से पेश किया गया है, जिससे इस पेशे की गरिमा घटती है और छात्र भी इस क्षेत्र में आने से हतोत्साहित होंगे। याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि गाने को हटाया जाए, सीबीएफसी का सर्टिफिकेट रद्द किया जाए और फिल्म निर्माताओं से माफी मंगवाई जाए।

कोर्ट का फैसला

न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बृज राज सिंह की खंडपीठ ने फिल्म का ट्रेलर और विवादित गाना देखने के बाद कहा कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। अदालत ने कहा कि ऐसा कोई आधार नहीं है जिससे फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए।

जॉली एलएलबी सीरीज की सफलता

बता दें कि फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज के पहले दोनों पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आए थे और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुए थे।