धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा पूरी करेंगी हेमा मालिनी, एक्ट्रेस ने बताया क्यों फॉर्महाउस में रहना पसंद करते थे एक्टर

KNEWS DESK – धर्मेंद्र भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी परिवार और चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं। 24 नवंबर 2025 को उनके निधन के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। समय बीतने के बावजूद धर्मेंद्र का जिक्र आते ही आंखें नम हो जाती हैं। अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक बार फिर धरम जी के साथ बिताए आखिरी पलों और उनकी इच्छाओं को याद करते हुए भावुक बातें साझा की हैं।

धरम जी चाहते थे कि मैं हमेशा काम करती रहूं

हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र की हमेशा यही इच्छा रही कि वह एक्टिव रहें और काम करती रहें। उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने से ठीक पहले धरम जी उनके और बेटियों के लिए लोनावला स्थित फार्म हाउस से खास तोहफे लेकर आए थे, जो आज भी उनकी यादों से जुड़े हुए हैं।

एक बातचीत में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लोनावला वाले फार्म हाउस को याद करते हुए कहा, “लोनावला का उनका फार्म बहुत खूबसूरत है, बिल्कुल मिनी पंजाब जैसा लगता है। वहां गायें हैं और हमें फार्म से देसी घी मिलता है। अभी सिर्फ दो महीने पहले ही वो हमारे लिए तीन बोतल घी लाए थे और बोले थे—‘ये ईशा के लिए है, ये अहाना के लिए है और ये तुम्हारे लिए।’ वो बहुत ही प्यार करने वाले और नेक इंसान थे।”

काम के बीच भी परिवार को देते थे वक्त

हेमा मालिनी ने बताया कि जब वह धर्मेंद्र के साथ नहीं होती थीं, तब वह अक्सर लोनावला में वक्त बिताते थे। उन्होंने कहा, “जब मैं काम के सिलसिले में मथुरा या दिल्ली जाती थी, तो हम अपना शेड्यूल इस तरह सेट करते थे कि जैसे ही मैं लौटती, वो भी मुंबई आ जाते और मेरे साथ समय बिताते। कई बार वो अहाना के घर भी रुक जाते थे। हम सब मिलकर बच्चों और पोते-पोतियों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे थे।”

इस सच्चाई को स्वीकार करना आज भी मुश्किल

हेमा ने आगे कहा कि धर्मेंद्र के बिना जिंदगी की कल्पना करना आसान नहीं है। “हमने साथ मिलकर बहुत सारे खूबसूरत पल बिताए हैं। वो हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा थे और अचानक पिछले एक महीने से वो हमारे बीच नहीं हैं। इस सच्चाई को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है। जब भी मुझे कोई बड़ा फैसला लेना होता था, मैं उनसे जरूर पूछती थी।”

धरम जी की इच्छा का सम्मान

नए साल की शुरुआत के साथ हेमा मालिनी ने साफ किया कि वह दोबारा अपनी जिम्मेदारियों और काम में लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “मैं फिर से काम शुरू कर रही हूं। मथुरा जा रही हूं। अपने परफॉर्मेंस, शोज और बाकी सारे काम दोबारा शुरू करूंगी, क्योंकि यही चीज धरम जी को खुश करती। वो हमेशा यही चाहेंगे।”

गौरतलब है कि हेमा मालिनी न सिर्फ एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, बल्कि मथुरा से सांसद भी हैं। इसके साथ ही वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और देश-विदेश में अपने डांस शोज के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *