KNEWS DESK – बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र आज, 8 दिसंबर 2024, को अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग और जीवनशैली से दशकों तक फैंस के दिलों पर राज किया है। इस खास मौके पर उनके चाहने वालों से लेकर परिवार तक ने उन्हें बधाई दी। धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
हेमा मालिनी का प्यारभरा संदेश
हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “सेलिब्रेशन का दिन! मेरे सपनों के राजकुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कई साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब से मैंने आपका दिल संभाल कर रखा है और आपने मेरा। हमने हमेशा साथ में अच्छे और बुरे दौर को देखा। मैं आने वाले कई सालों तक आपके आकर्षण से प्रभावित रहना चाहती हूं। भगवान आपको हमेशा अच्छी सेहत और खुशियां दें।” संदेश के साथ हेमा ने धर्मेंद्र के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें भी साझा कीं, जो उनकी जीवन भर की साझेदारी और अटूट प्यार को दर्शाती हैं।
6 मंजिला केक और परिवार के साथ जश्न
धर्मेंद्र ने अपने घर पर इस खास दिन को धूमधाम से मनाया। फैंस के बीच अभिनेता ने 6 मंजिला केक काटा। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे। उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र का उत्साह कम नहीं था, हालांकि चलने-फिरने में उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही थी। सनी और बॉबी ने पिता का सहारा बनते हुए उनके हर कदम पर साथ दिया।
बेटों और बेटी ने भी दी शुभकामनाएं
- सनी देओल: सनी ने एक वीडियो साझा किया जिसमें धर्मेंद्र की कुछ पुरानी तस्वीरें थीं। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा। आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।”
- बॉबी देओल: बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “पापा, आपसे बेहद प्यार करता हूं। हैप्पी बर्थडे।”
- ईशा देओल: ईशा ने भी अपने पिता को एक तस्वीर के साथ विश करते हुए कहा, “हैप्पी बर्थडे पापा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।”
फैंस और इंडस्ट्री ने भी दी शुभकामनाएं
धर्मेंद्र के फैंस और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। उनके योगदान और करिश्माई व्यक्तित्व को याद करते हुए सभी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की।
धर्मेंद्र का करियर
धर्मेंद्र ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘यादों की बारात’ जैसी फिल्मों से उन्होंने हर पीढ़ी को मनोरंजन दिया है। उनका सरल स्वभाव और विनम्रता उन्हें आज भी फैंस के दिलों के करीब बनाए हुए हैं।