KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। दमदार अभिनय और मेहनत के लिए पहचाने जाने वाले हर्षवर्धन एक्शन सीन के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।
एक्शन सीन करते समय लगी चोट
हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आइस वॉटर बाथ लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके कंधे पर गहरी लाल चोट का निशान है। इस पोस्ट के साथ हर्षवर्धन ने एक इमोशनल कैप्शन भी शेयर किया|
जिसमें उन्होंने लिखा, “आज ‘#SILAA’ के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान, मुझे अपने करियर में पहली बार चोट लगी। अब अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और टॉम क्रूज जैसे दिग्गजों के लिए और भी ज्यादा सम्मान है। धन्यवाद @omungkumar सर, मेरे इस रूप को सामने लाने के लिए, जिसके बारे में मैं खुद भी नहीं जानता था। स्पेशल थैंक्स @DarrelMcLean (साउथ अफ्रीका)।” इस पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं दीं।
हर्षवर्धन इन दिनों ‘सिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म के लिए जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपनी दूसरी फिल्म ‘दीवानियत’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘सनम तेरी कसम’ की रि-रिलीज बनी हिट
हाल ही में फरवरी 2025 में हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। दर्शकों की मांग पर दोबारा रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और हर्षवर्धन की फैन फॉलोइंग को और भी मजबूत किया। हर्षवर्धन की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा – “आपका डेडिकेशन काबिल-ए-तारीफ है, जल्दी ठीक हो जाइए।” वहीं, एक अन्य यूज़र ने कहा – “आपकी मेहनत आपकी हर फिल्म में झलकती है। Take care Hero!”