हार्पर्स बाजार वीमेन ऑफ द ईयर 2025 : जाह्नवी कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस और जीनत अमान को ‘आइकन ऑफ द ईयर’ का मिला सम्मान

KNEWS DESK – मुंबई के ट्राइडेंट होटल में 25 अक्टूबर को हार्पर्स बाजार वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स का दूसरा भारतीय संस्करण भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड फिल्म, टेलीविजन, आर्ट, कल्चर और लिटरेचर वर्ल्ड की प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित करता है।

इवेंट की खास बातें

वर्ष 2007 में शुरू हुई इस अवॉर्ड सीरीज का उद्देश्य महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करना है, जहां असाधारण प्रतिभा को सराहा जाता है। ग्लोबल स्तर पर इसके अब तक ब्रिटेन, स्पेन, नीदरलैंड्स और अमेरिका में 18 सफल एडिशन हो चुके हैं। भारत में यह इसका दूसरा एडिशन था।

https://www.instagram.com/reels/DQPcNtVkrqQ/

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जीक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी ने इवेंट को संबोधित करते हुए कहा, “आज मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं प्यार, दोस्ती, भाईचारे और उन सभी चीजों से जुड़ी हुई हूं, जिनके लिए महिलाएं जानी जाती हैं।” इवेंट में ‘नारी शक्ति’ का जश्न मनाया गया, जहां दर्शकों ने महिलाओं की अद्वितीय प्रतिभा और उपलब्धियों का उत्सव देखा।

मुख्य पुरस्कार विजेता

  • जीनत अमान – आइकन ऑफ द ईयर
  • जाह्नवी कपूर – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
  • अनामिका खन्ना – बेस्ट फैशन डिजाइनर
  • मोना पटेल – स्टाइल आइकॉन

इवेंट की होस्टिंग अभिनेता विजय वर्मा ने की, जिन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को और यादगार बना दिया।

अन्य सम्मानित हस्तियां

सवलीन मनचंदा – मेकअप आर्टिस्ट

अर्पिता मेहता – स्पॉटलाइट फैशन

प्रतिभा रांता – स्पॉटलाइट एक्टर

अनुपर्णा रॉय – फिल्म डायरेक्टर

रितिका मर्चेंट – आर्टिस्ट

फाल्गुनी नायर – गेम चेंजर (उनकी बेटी ने अवॉर्ड लिया)

दीपा बुल्लर खोसला – लक्जरी कंटेंट क्रिएटर

नम्रता पुरोहित – वेलनेस

शीतल देवी – स्पोर्ट्सपर्सन

सुहानी पारेख – ज्वेलरी डिजाइनर

प्रियंका कपाड़िया बदानी – स्टाइलिस्ट

उज्जवला राउत – सुपर मॉडल

अनुष्का शंकर – म्यूजिशियन

उम्मीद और प्रेरणा

इस इवेंट ने महिलाओं की प्रतिभा और उपलब्धियों को मान्यता देने का संदेश दिया। जीनत अमान और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े नामों के साथ-साथ फैशन, वेलनेस, म्यूजिक और आर्ट जगत की युवा प्रतिभाओं को भी मंच मिला। यह आयोजन महिलाओं के लिए प्रेरणा और सम्मान का प्रतीक साबित हुआ।