KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम हाल ही में अपना जन्मदिन मनाती हुईं नजर आईं और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. खास बात यह है कि इस मौके पर उन्होंने अपने बेबी बंप को भी फ्लॉन्ट किया, जिससे फैंस काफी खुश नजर आए.
रणदीप ने बनाया जन्मदिन और भी खास
लिन के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए रणदीप ने इसे बेहद प्यारे और खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने इस मौके की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं, जिन पर फैंस ने प्यार और बधाईयों की बारिश कर दी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के बीच यह भी खुशखबरी साझा की कि जल्द ही वे पेरेंट्स बनने वाले हैं.
शादी और लव स्टोरी की चर्चा
रणदीप और लिन ने साल 2023 में मणिपुर के इंफाल में शादी की थी और उनकी शादी को फैंस ने काफी पसंद और सराहा था. दोनों की लव स्टोरी और शादी का तरीका बेहद खूबसूरत माना जाता है.
लिन की बर्थडे पार्टी में उनके करीबी लोग शामिल हुए थे और रणदीप ने कुछ यादगार पलों को कैमरे में कैद किया. पार्टी में लिन का बेबी बंप खूबसूरती से नजर आया और यह फैंस के लिए एक खास पल बन गया.
रणदीप का हालिया फिल्मी सफर
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप इस साल फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म में लीड रोल में सनी देओल थे, और रणदीप के किरदार ने फिल्म में खास छाप छोड़ी.