हनुमानकाइंड ने रचा इतिहास, कोचेला 2025 में परफॉर्म करने वाले बने दूसरे भारतीय कलाकार

KNEWS DESK –  भारतीय संगीत की विविधता और ग्लोबल अपील को एक बार फिर मान्यता मिली है, जब 32 वर्षीय मलयाली रैपर हनुमानकाइंड (HMK) ने कोचेला 2025 में परफॉर्म करने वाले दूसरे भारतीय कलाकार के रूप में अपनी जगह बनाई। इस प्रतिष्ठित म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होकर हनुमानकाइंड ने भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक और नया आयाम खोला है।

कोचेला में दूसरी बार गूंजेगी भारतीय आवाज

कोचेला, जो कैलिफोर्निया के इंडियो में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है, 2025 में 11-13 अप्रैल और 18-20 अप्रैल के वीकेंड्स में होगा। 2024 में पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इस मंच पर पहली बार भारतीय संगीत को पेश किया था। अब सूरज चेरुकट, जो रैपर हनुमानकाइंड के नाम से मशहूर हैं, इस मंच पर अपनी परफॉर्मेंस के जरिए भारतीय संगीत को फिर से ग्लोबल दर्शकों तक पहुंचाएंगे।

‘बिग डॉग्स’ से मिली वैश्विक पहचान

हनुमानकाइंड के करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाला उनका सुपरहिट गाना ‘बिग डॉग्स’ रहा। जुलाई 2024 में रिलीज हुए इस गाने ने देखते ही देखते ग्लोबल चार्ट्स पर नंबर 1 की पोजीशन हासिल की। स्पॉटिफाई पर 11.5 मिलियन स्ट्रीम्स और दुनियाभर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्टार बना दिया। उनके म्यूजिक को अलग-अलग देशों के फैंस ने खूब सराहा, जिसमें उनकी अनोखी लिरिक्स और म्यूजिक स्टाइल ने अहम भूमिका निभाई।

कौन हैं हनुमानकाइंड?

केरल में जन्मे सूरज चेरुकट, जिनका म्यूजिक स्टेज नाम हनुमानकाइंड है, का बचपन कई देशों में घूमते हुए बीता। उनका परिवार अलग-अलग देशों में बसता रहा, और आखिरकार उन्होंने ह्यूस्टन, टेक्सास में अपनी स्थायी जगह बनाई। इस विविध अनुभव ने उन्हें कई संस्कृतियों और संगीत शैलियों से परिचित कराया। यही सांस्कृतिक मिश्रण उनकी म्यूजिक स्टाइल का आधार बना।

हनुमानकाइंड के म्यूजिक में भारतीय धुनों के साथ हिप-हॉप और रैप का परफेक्ट फ्यूजन देखने को मिलता है। उनकी लिरिक्स गहरी, असलियत पर आधारित और हर वर्ग के फैंस को कनेक्ट करने वाली होती हैं।

कोचेला 2025 का लाइनअप

इस साल का कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल भी शानदार रहने वाला है। मुख्य परफॉर्मर्स में लेडी गागा, ग्रीन डे, और पोस्ट मेलोन जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रैविस स्कॉट बतौर स्पेशल गेस्ट फेस्टिवल का हिस्सा होंगे और ‘रेगिस्तान को डिजाइन’ करने का क्रिएटिव प्रोजेक्ट भी संभालेंगे।
अन्य परफॉर्मर्स में मिस्सी इलियट, चार्ली एक्ससीएक्स, मेगन थे स्टैलियन, और एफकेए ट्विग्स जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

भारतीय म्यूजिक का बढ़ता प्रभाव

कोचेला जैसे मंच पर हनुमानकाइंड की एंट्री यह दर्शाती है कि भारतीय संगीत धीरे-धीरे ग्लोबल स्पेस में अपनी पहचान बना रहा है। जहां दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी म्यूजिक को ग्लोबल पहचान दिलाई, वहीं हनुमानकाइंड अब भारतीय हिप-हॉप और रैप को एक नई ऊंचाई तक ले जा रहे हैं।

About Post Author