KNEWS DESK – सिंगर गुरु रंधावा लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में उनके गाने “अजुल” पर स्कूल गर्ल्स की इमेज खराब करने के आरोप लगे थे, और अब उनके नए गाने “सिर्रा” को लेकर भी विवाद गहरा गया है। इस मामले में लुधियाना कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है।
शिकायतकर्ता ने जताई कड़ी आपत्ति
यह समन समराला (लुधियाना) निवासी राजदीप सिंह मान की शिकायत के बाद जारी किया गया है। राजदीप सिंह का आरोप है कि गाने “सिर्रा” के बोल न सिर्फ अपमानजनक हैं, बल्कि ड्रग्स को बढ़ावा देते हैं। गाने की एक पंक्ति पर विशेष आपत्ति जताई गई है , “ओह जट्टा दे आ काके बलिये… जमेया नू गुरती च मिली अफीम है…” (अनुवाद: हम जाटों के बेटे हैं, हमें जन्म के समय पहली खुराक में अफीम मिली)।
परंपरा का अपमान बताया
शिकायतकर्ता के वकील गुरबीर सिंह ढिल्लों ने कोर्ट में दलील दी कि गीत के बोल “अपमानजनक” हैं और पवित्र सिख परंपरा का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरती देने की प्रथा गहरे सम्मान और पवित्रता से जुड़ी है, जबकि गाने में इसे गलत तरीके से ड्रग्स से जोड़ा गया है।
कोर्ट का आदेश
अदालत ने गुरु रंधावा को व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से पेश होने के लिए कहा है। यह समन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 223 के तहत जारी किया गया है।
गुरु रंधावा के अलावा, शिकायत में एप्पल म्यूजिक, यूट्यूब, अमेजन म्यूजिक, इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई इंडिया, वार्नर म्यूजिक इंडिया समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का भी जिक्र है, जहां यह गाना उपलब्ध है।