KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर और मशहूर कलाकार गुरु रंधावा ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें समर्थन और आलोचना दोनों का सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन लंबे समय से चर्चा में है, और इस पर राजनीति और सामाजिक प्रतिक्रियाएं भी तेज़ हैं। ऐसे में गुरु रंधावा का ट्वीट सुर्खियों में है।
किसानों के समर्थन में गुरु रंधावा का ट्वीट
गुरु रंधावा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आंदोलनरत किसानों का समर्थन करते हुए भारत सरकार से अपील की कि वह किसानों के मुद्दों का समाधान निकालने के लिए बातचीत करें। उन्होंने लिखा, “किसान हमारे देश में हर घर को भोजन पहुंचाते हैं, उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। मैं सरकारी अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे किसानों से मिलकर समाधान पर चर्चा करें।” उनके इस ट्वीट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया, तो कुछ ने उन पर आरोप लगाए कि वह किसी स्वार्थ या पैसे के लिए यह कर रहे हैं।
https://x.com/GuruOfficial/status/1868363894240301330
ट्रोल्स का मिला जवाब
कुछ यूजर्स ने गुरु रंधावा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों को अनाज के बदले पैसा मिलता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वहीं, एक यूजर ने उनसे उनके समर्थन की वजह पूछी। गुरु रंधावा ने बड़ी ही सादगी से जवाब दिया,”मेरे भाई, मैं भी एक किसान परिवार से हूं। मैं भारतीय होने के नाते यह निवेदन कर रहा हूं। खुश रहो। हमें नहीं पता कि हमारे देश में क्या हो रहा है। कुछ भी लिखो, नफरत तो मिलनी ही है। खुश रहो भाई।” उनके इस जवाब ने कई लोगों का दिल जीत लिया, वहीं कुछ लोग अब भी उनकी आलोचना कर रहे हैं।
https://x.com/GuruOfficial/status/1868365434736763370
किसान आंदोलन को लेकर राजनीति और सेलेब्रिटीज का रुख
गुरु रंधावा पहले ऐसे कलाकार नहीं हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रखी हो। इससे पहले भी कई पंजाबी और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने किसानों का समर्थन किया है। हालांकि, यह मुद्दा काफी संवेदनशील है और सेलेब्रिटीज के बयानों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है।
https://x.com/GuruOfficial/status/1868371407320576495
एक सफल सिंगर का सफर
गुरु रंधावा, जिनका असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है, पंजाब के नूरपुर में जन्मे हैं। उन्होंने 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी और गाना ‘Same Girl’ से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने दिए, जिनमें ‘लाहौर’, ‘पटोला’, ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘सूट सूट’, और ‘नाच मेरी रानी’ शामिल हैं।
https://x.com/GuruOfficial/status/1868376433216930205
उनका संगीत युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
किसान आंदोलन और गुरु रंधावा का रुख
गुरु रंधावा का यह कदम बताता है कि वे अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और किसानों के प्रति उनके दिल में विशेष सम्मान है। उनके ट्वीट ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर बहस को तेज़ कर दिया है।
जहां एक तरफ उनके समर्थक उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आलोचक इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। हालांकि, रंधावा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका समर्थन पूरी तरह से व्यक्तिगत है और उनका उद्देश्य केवल किसानों के प्रति समर्थन दिखाना है।