अफवाहों और साजिशों पर गोविंदा का जवाब: बोले– भगवान से दुआ है, इस मुश्किल से बचाए

डिजिटल डेस्क- बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि निजी जिंदगी को लेकर चल रही चर्चाएं हैं। पत्नी सुनीता आहूजा के साथ रिश्तों में दरार और कथित अफेयर की अफवाहों के बीच गोविंदा ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ इन अफवाहों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की, बल्कि खुद के खिलाफ रची जा रही कथित साजिश का भी जिक्र किया है। हाल के दिनों में गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। इस बीच सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पति के कथित अफेयर को लेकर बयान दिया था। इसके बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो गया। अब गोविंदा ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में इन सभी बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

शोहरतों के साथ साजिशें भी आती हैं

गोविंदा ने कहा कि दौलत और शोहरत के साथ साजिशें भी आती हैं। उन्होंने बताया कि वह एक बेहद मशहूर अभिनेता को जानते हैं, जो ऐसी ही साजिशों का शिकार हुआ था और अब वैसा ही कुछ उनके साथ भी हो रहा है। गोविंदा ने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस मुसीबत से बचाएं। मैं अपने बच्चों की भलाई के लिए भी दुआ करता हूं। मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है।” एक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि वह एक धार्मिक व्यक्ति हैं और अपनी मां की दुआओं के साथ एक साधारण इंसान की तरह जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक चुप रहने की वजह से लोगों को लगने लगा था कि या तो वह कमजोर हैं या फिर वही समस्या की जड़ हैं। इसी कारण उन्होंने अब अपनी आवाज उठाने का फैसला किया है।

परिवार के लोगों को भी किया गया इस्तेमाल

गोविंदा ने यह भी इशारा किया कि इस पूरे मामले में उनके परिवार के कुछ लोग अनजाने में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया कि मेरे परिवार के लोग भी बिना जाने इस साजिश का हिस्सा बन सकते हैं। पहले इसका असर परिवार पर पड़ता है और फिर यह समाज में फैल जाता है।” उनके मुताबिक, ऐसी परिस्थितियों में चुप रहना नुकसानदेह हो सकता है। अपने करियर को लेकर भी गोविंदा ने खुलकर बात की। उन्होंने माना कि वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और उनकी फिल्मों का अब कोई खास बाजार नहीं रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनकी शिकायत नहीं है। गोविंदा ने कहा कि उन्होंने खुद भी कई फिल्में रिजेक्ट की हैं और वह इस बात को लेकर रो नहीं रहे हैं।

सुनीता से 1987 में हुई थी शादी

गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी साल 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा। टीना ने 2015 में फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जबकि यशवर्धन अपने अभिनय करियर की तैयारी कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा को ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘भागमभाग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिलहाल वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन निजी जिंदगी को लेकर उठे सवालों पर उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *