गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती, दोस्त ने किया अपडेट

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार और पूर्व सांसद गोविंदा को अचानक स्वास्थ्य समस्या के चलते जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर अपने घर में बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गोविंदा की तबीयत फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में बताई जा रही है और उन्हें कई मेडिकल टेस्ट भी कराए गए हैं।

गोविंदा के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने पीटीआई को बताया कि “गोविंदा को अचानक चक्कर आ गया और वे घर पर गिर पड़े। उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है। फिलहाल गोविंदा की हालत स्थिर है।”

बता दें कि हाल ही में गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल भी गए थे। उस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी साफ नजर आई थी, लेकिन मीडिया से कोई बातचीत नहीं की थी। धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, और अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

गोविंदा पहले भी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। लगभग एक साल पहले, लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई करते समय गलती से उनके पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उनकी बेटी टीना आहूजा ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने उस घटना की जांच के दौरान गोविंदा और उनके परिवार से पूछताछ भी की थी।