माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते थे गोविंदा, लेकिन इस वजह से नहीं हो पाए एक

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा का नाम भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और चमकते सितारों में गिना जाता है। उनकी अदाकारी और डांस मूव्स का कोई मुकाबला नहीं था। हालांकि, इन दिनों गोविंदा खबरों में बने हुए हैं, पहले उनकी घायल स्थिति चर्चा का विषय बनी और अब वह कपिल शर्मा के शो में अपनी उपस्थिति से लाइमलाइट में आ गए हैं। इस बीच, गोविंदा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

माधुरी दीक्षित से शादी करने की इच्छा जताई थी गोविंदा ने

गोविंदा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट शो में अपनी पत्नी सुनीता के साथ हिस्सा लिया, जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि अगर उनकी ज़िंदगी में सुनीता पहले नहीं आती, तो वह माधुरी दीक्षित से शादी कर लेते। गोविंदा ने बताया, “अगर सुनीता और मैं नहीं पाते तो मैं माधुरी दीक्षित से शादी कर लेता।”

उनका ये बयान एक बड़ी चौंकाने वाली बात थी, क्योंकि गोविंदा ने स्वीकार किया कि माधुरी उनके लिए हमेशा एक विशेष स्थान रखती थीं। उन्होंने कहा, “माधुरी दीक्षित मेरी फेवरेट हीरोइन हैं। वह बहुत अच्छे स्वभाव की इंसान हैं और उनके अंदर जो तमीज और सच्चाई है, वह उन्हें बाकी सभी से अलग करती है।”

माधुरी में क्या खास था?

गोविंदा ने माधुरी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि उनके अंदर वो तमाम खूबियाँ हैं जो किसी इंसान में होनी चाहिए। उनकी एक्टिंग में जो निखार था, वह अद्वितीय था। वह बहुत ही सटीक तरीके से अपने किरदारों को पर्दे पर उतारती थीं।”

गोविंदा ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी माधुरी से अपनी भावनाओं का इज़हार किया था। उन्होंने खुलासा किया, “मैंने एक बार माधुरी से कहा था कि अगर मुझे कभी मौका मिला, तो मैं उनसे जरूर अपनी बात कहूँगा।”

सुनीता का रिएक्शन

गोविंदा के इस बयान पर उनकी पत्नी सुनीता ने भी मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “चलो, गोविंदा कम से कम एक स्टैंडर्ड इंसान को पसंद करते हैं!” इसके बाद गोविंदा हंसते हुए अपनी पत्नी की इस बात से सहमत हो गए। यह दोनों के बीच के रिश्ते की गहरी समझ और प्यार को दर्शाता है।

गोविंदा और माधुरी की जोड़ी क्यों नहीं बन पाई?

गोविंदा और माधुरी दीक्षित की जोड़ी के बारे में हमेशा ही फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा होती रही है। दोनों की हिट जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया, लेकिन फिर भी किसी कारणवश ये दोनों कभी एक साथ शादी नहीं कर पाए। गोविंदा का कहना है कि यह सब किस्मत का खेल था और अगर माधुरी उनके जीवन में पहले आई होतीं तो शायद उनकी शादी होती।

About Post Author