‘बिग बॉस 19’ में गेस्ट बनकर आएंगी गौहर खान, अवेज दरबार को करेंगी सपोर्ट

KNEWS DESK – सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते और भी ज्यादा ग्लैमरस होने वाला है। वीकेंड का वार एपिसोड में कई बड़े सितारे गेस्ट बनकर आने वाले हैं। एक तरफ जहां वरुण धवन, जान्हवी कपूर, मनीष पॉल, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का प्रमोशन करेंगे, वहीं दूसरी तरफ शो में गौहर खान, अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी एंट्री मारेंगे।

मदर ड्यूटी छोड़कर आ रही हैं गौहर खान

इस हफ्ते सबसे बड़ा सरप्राइज है गौहर खान की एंट्री। गौर करने वाली बात ये है कि गौहर ने 1 सितंबर को ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। उनका बेबी अभी एक महीने का भी नहीं हुआ और ऐसे में गौहर का शो पर आना फैंस को हैरान कर देगा। लेकिन गौहर के लिए इस वक्त फैमिली ड्यूटी निभाना ज्यादा जरूरी हो गया है।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1971443720005587294

दरअसल, गौहर खान के पति जैद दरबार के भाई अवेज दरबार इस सीजन का हिस्सा हैं। शो में अवेज को बार-बार टारगेट किया जा रहा है। उनकी लव लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में अमाल मलिक और बसीर अली ने उनके खिलाफ कई बयान दिए, यहां तक कि अवेज की पर्सनल लाइफ पर छींटाकशी भी की। इस सबके चलते अवेज इमोशनल हो गए थे और रो पड़े थे।

बसीर और अमाल को लगेगा झटका

गौहर अब अपने ब्रदर-इन-लॉ का साथ देने के लिए शो में गेस्ट बनकर एंट्री करने वाली हैं। माना जा रहा है कि वो वीकेंड का वार में बसीर और अमाल दोनों की जमकर क्लास लेंगी और उन्हें रियलिटी चेक देंगी। गौहर पहले भी अवेज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं और इस बार उनका गुस्सा नेशनल टीवी पर देखने को मिलेगा।

इस बार वीकेंड का वार में एक तरफ वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी कॉमिक केमिस्ट्री से माहौल हल्का करेंगे, तो वहीं गौहर खान घरवालों को सख्त चेतावनी देती नजर आएंगी। ऐसे में फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ मिलने वाला है।