‘गटर में जाने वाली थी गदर 2…’, अमीषा पटेल ने फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

KNEWS DESK- अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में काफी धमाल मचाया| फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया| वहीं अब एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है| अमीषा ने बताया- उन्होंने और सनी ने मिलकर फिल्म में काफी चेंजेस किये| इसी वजह से फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, नहीं तो गदर 2 गटर में चली जाती|

एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा- बिजनेस पार्टनर कुणाल घूमर ने इस फिल्म को सेव किया| ये गदर 2 गटर में जाने वाली थी| अगर मैं और सनी फिल्म की कई चीजें ठीक न करवाते तो चीजें गलत हो सकती थी। डायरेक्शन में भी काफी चीजें ठीक नहीं थीं। हमने कई रिशूट किए और अपने पार्ट पर कई एडिटिंग भी की। सनी और मुझे काफी क्रिएटिव डिस्कम्फर्ट थे। हमारा ये सफर आसान नहीं था।

Ameesha Patel, Sunny Deol at the trailer launch of film Gadar 2 on 26 July  2023 / Sunny Deol - Bollywood Photos

एक्ट्रेस ने कहा- एक और छिपा हुआ एजेंडा था, जो मिस्टर अनिल शर्मा के पास था। वो गदर 2 बनाने से भटक रहे थे। गदर 2 गटर में जाने वाली थी। अगर कुणाल नहीं होते तो फिल्म बच नहीं पाती। कुणाल ने सनी को बताया कि चीजें खराब हैं। जब आप एक्शन के लिए जाओ तो इन्हें सही कर देना। गदर 3 को लेकर अमीषा पटेल ने कहा- नहीं पता कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बन पाउंगी या नहीं लेकिन अगर होंगी तो कुछ कंडीशन होंगी, जैसे कि मेरे और तारा सिंह के किरदार को ज्यादा स्पेस दिया जाएगा। उन्होंने कहा- भले ही फिल्म को इस नोट पर छोड़ा कि बेटे की शादी होगी लेकिन वो सास का रोल प्ले नहीं करने वाली हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.