Gadar 2 ने घटती कमाई के बीच Baahubali 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन किया पार, जानें फ्राइडे के आंकड़े

KNEWS DESK – सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रखा है| फैन्स ने फिल्म को बेहद पसंद किया है| फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए| अभी हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई है जिससे गदर 2 की कमाई में गिरावट आई है| लेकिन अभी भी फैन्स में गदर 2 का क्रेज बरकरार है| फिल्म रिलीज के 29वें दिन कितना कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है|

 सनी देओल की फिल्म गदर  2

सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज के 29 दिनों बाद भी थिएटर्स में अपना कब्जा जमाए हुए है| साथ ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से तगड़ी टक्कर भी दे रही हैं|फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाकर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है|

बाहुबली 2 को मात देगी गदर 2

‘बाहुबली 1’ को पछाड़ने के बाद अब ‘गदर 2’ साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को भी खदेड़ने वाली है| सनी देओल की फिल्म ने 28 दिनों में देशभर में 510 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है| गदर 2 ने 29वें दिन एक करोड़ की कमाई के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर पर सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। बाहुबली 2 का कुल कलेक्शन 510.99 करोड़ है, जबकि गदर ने एक लाख ज्यादा कमाई की है और कुल 511 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है| इस लिस्ट में पहले नंबर पर किंग खान की फिल्म ‘पठान’ है|

29वें दिन इतना कलेक्शन करेगी फिल्म

प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ इस लिस्ट में अभी 510.99 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर टिकी हुई है| रिलीज के पांचवें शुक्रवार को ‘गदर 2’ ने ये आंकड़ा पार कर लिया है| ‘बाहुबली 2’ के लिए एक बड़ा झटका है|

पठान’ का तोडा था ये रिकॉर्ड

‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था| फिल्म ने महज 26 दिनों में ही 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया था| इसके साथ ही इसने पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ा था| क्योंकि पठान 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 28 दिन लगे थे| वहीं बाहुबली ने ये आंकड़ा 34 दिनों में पार किया था|

About Post Author