KNEWS DESK – खुशियों और नई फसल का प्रतीक लोहड़ी, सोमवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। त्योहार की रौनक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली, जहां बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में फैंस को शुभकामनाएं दीं।
रवीना टंडन का जश्न
अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर जश्न की वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में वह अलाव जलाते और भांगड़ा करते नजर आईं। रवीना ने कैप्शन में लिखा, “लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां।” तस्वीरों में उनके साथ अभिनेत्री भाग्यश्री भी शामिल थीं।
भाग्यश्री का मजेदार पोस्ट
भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा कैप्शन लिखा, “लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां! कितना नाचे, कितनी पानीपुरी खाई, कितनी खुशियां बटोरी। ढोल ताशे, गुड़ बताशे। सरसों दा साग और मक्की दी रोटी, आपका साथ हमेशा मजेदार।”
शहनाज गिल का खास अंदाज
‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “लोहड़ी की अलाव आपके जीवन में रोशनी, खुशियां, समृद्धि और गर्मजोशी लेकर आए।”
सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार का संदेश
सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “चलिए एक-दूजे के साथ साल की नई शुरुआत और फसल के नए मौसम का त्योहार मनाएं।”
अक्षय कुमार ने लोहड़ी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्यार, मिठास और खुशियों से भरा त्योहार आप सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आए। लोहड़ी दी लख लख बधाइयां।”
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की बधाई
रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आप सभी को और आपके परिवार को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं। लोहड़ी का अलाव आपके जीवन में गर्मजोशी और समृद्धि लाए, रेवड़ी मिठास लाए और डांस खुशियां लाए।”
जैकी भगनानी ने लिखा, “यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।”