KNEWS DESK – ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार है। उनकी आंखों की चमक और अदाकारी के जादू ने उन्हें ग्लोबल स्टार बना दिया। वहीं अभिषेक बच्चन के साथ उनकी जोड़ी आज भी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और आदर्श जोड़ियों में से एक मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी? चलिए जानते हैं उनके रिश्ते का पूरा सफर।
मॉडलिंग से बॉलीवुड तक ऐश्वर्या का सफर
ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साल 1994 में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली तमिल फिल्म ‘इरुवर’ (1997) थी, जबकि हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘और प्यार हो गया’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल नजर आए थे।
शुरुआती संघर्षों के बाद ऐश्वर्या ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई। इन फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले। इसके बाद उन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘गुरु’, ‘धूम 2’, ‘जोधा अकबर’ और हाल की ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से साबित किया कि वो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन परफॉर्मर भी हैं।
https://www.instagram.com/p/CrQ9XdjJMav/
ऐसे शुरू हुई ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी
ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात बॉबी देओल की वजह से हुई थी। उस समय बॉबी देओल ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘और प्यार हो गया’ की शूटिंग कर रहे थे, और अभिषेक उनसे मिलने सेट पर आए थे। वहीं से दोनों की पहचान शुरू हुई।
दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जैसे ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, और ‘गुरु’। लेकिन ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के और करीब आ गए। अभिषेक ने न्यूयॉर्क में फिल्म ‘गुरु’ के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या को प्रपोज किया, और ऐश्वर्या ने हां कह दी।
शादी और खुशहाल जिंदगी
साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक ने शादी कर ली। उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। दोनों की एक बेटी आराध्या बच्चन है, जो अब सोशल मीडिया पर भी अक्सर ट्रेंड में रहती हैं।