KNEWS DESK – हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला मदर्स डे इस बार भी दिलों को छू गया। जहां आम लोग अपनी मां को विश कर रहे थे, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास दिन पर पीछे नहीं रहे। किसी ने मां को “ताकत” बताया तो किसी ने उन्हें “तोहफा” कहकर अपनी भावनाएं बयां कीं। सोशल मीडिया इन सितारों के दिल से निकले जज्बातों से भरा रहा।
कियारा आडवाणी का डबल विश
‘कबीर सिंह’ फेम कियारा आडवाणी, जो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने ना सिर्फ अपनी मां बल्कि अपनी सास को भी मदर्स डे विश किया। कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोनों के साथ तस्वीरें साझा कीं और एक भावुक कैप्शन के ज़रिए अपने दिल की बात कही।


करीना कपूर खान की इमोशनल पोस्ट
करीना कपूर ने मदर्स डे पर मातृत्व की असली ताकत को शब्द दिए। उन्होंने लिखा, “मां को कम मत समझो… उसने दर्द, नींद की कमी, थकान सब झेला है लेकिन बिना किसी ब्रेक के सिर्फ प्यार दिया है। यही उसकी असली ताकत है।” यह पोस्ट लाखों दिलों को छू गई।

करण जौहर की सादगी में छुपा प्यार
फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी मां हीरू जौहर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और लिखा, “लव, लव, लव, लव यू।” कुछ कहने की ज़रूरत नहीं थी, उनका प्यार बस इन शब्दों में छलक उठा।

सबा पटौदी का खास तोहफा
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक खास तोहफा, एक खास शख्स के लिए।” उनके इस सादे मगर खूबसूरत अंदाज़ ने फैंस का दिल जीत लिया।

‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “हैप्पी मदर्स डे मां।” उनका यह सिंपल ग्रीटिंग लाखों फैंस को भावुक कर गया।
