KNEWS DESK – बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से पूरे फिल्म-टीवी जगत में शोक का माहौल है। उनके जाने की खबर से सेलेब्स और फैंस गहरे सदमे में हैं। अब तक कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश और श्रद्धांजलि पोस्ट कर दिवंगत अभिनेता को याद किया। वहीं उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और टीवी के कई बड़े सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
अंतिम विदाई में आए सितारे
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए जैकी श्रॉफ, रूपाली गांगुली, अली असगर, दिलीप जोशी और अन्य कई कलाकार उनके आवास पर पहुंचे। सोशल मीडिया पर इन सितारों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जैकी श्रॉफ गाड़ी में बैठे हुए काफी दुखी नजर आए, वहीं रूपाली गांगुली अपने आंसू पौंछते हुए दिखाई दीं। रूपाली और सतीश शाह ने साथ में टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में काम किया था।
https://www.instagram.com/reels/DQQvz0mCATv/
ऑनस्क्रीन बेटे का दुख
सुमित राघवन, जिन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह के बड़े बेटे का किरदार निभाया था, उनके चेहरे पर गहरा दुख साफ दिखाई दे रहा था। सुमित ने इंस्टाग्राम पर भी सतीश शाह के लिए श्रद्धांजलि वीडियो शेयर की थी।
https://www.instagram.com/p/DQQspubk7RB/
अशोक पंडित ने दिया अर्थी को कंधा
सतीश शाह की अंतिम यात्रा में फिल्ममेकर अशोक पंडित भी मौजूद रहे। अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को घर लाते समय अशोक पंडित ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।
https://www.instagram.com/reels/DQQw6p4iETL/
सतीश शाह की अंतिम विदाई में आए सभी कलाकारों का भावुक होना इस बात का संकेत है कि वे केवल एक महान अभिनेता ही नहीं बल्कि अपने सरल, स्नेही और हंसमुख स्वभाव के कारण सभी के दिलों में बस गए थे। उनके जाने से इंडस्ट्री में अपूरणीय खालीपन पैदा हो गया है।