फराह खान से लेकर रितेश देशमुख तक… शाहरुख खान के जन्मदिन पर स्टार्स ने शेयर किया पोस्ट, ममता बनर्जी ने भी दी बधाई

KNEWS DESK – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। तीन दशकों से भी अधिक समय से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले शाहरुख आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने अपने शुरुआती दिनों में थे। उनके फैंस न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं, जो उन्हें प्यार से किंग खान और बादशाह कहकर पुकारते हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से ही #HappyBirthdaySRK ट्रेंड कर रहा है और लोग अपने-अपने अंदाज़ में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी इस खास मौके पर शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

शाहरुख की करीबी दोस्त और फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे किंग शाहरुख। और 100 साल राज करो।” फराह और शाहरुख की दोस्ती फिल्म मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर के दिनों से ही बेहद खास रही है।

https://www.instagram.com/p/DQhjBqljFoP/

वामिका गब्बी और रितेश देशमुख का दिल छू लेने वाला पोस्ट

एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे ग्लोबल स्टार, बॉलीवुड के किंग शाहरुख।” वहीं, अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और शाहरुख के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “उस व्यक्ति के लिए, जिसकी प्रेरणा ने मुझे इस तरह से आकार दिया जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शाह भाई, आपको अच्छी सेहत, खुशी, प्यार और ब्लॉकबस्टर्स से भरी जिंदगी की शुभकामनाएं। आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। लव यू शाहरुख।”

https://x.com/Riteishd/status/1984829453386858686

https://x.com/iWamiqaGabbi/status/1984820059399995766?

ममता बनर्जी ने भी दी बधाई

फिल्मी सितारों के अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “मेरे भाई शाहरुख खान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। आप अपनी अद्भुत प्रतिभा और आकर्षण से भारतीय सिनेमा को यूं ही समृद्ध करते रहें।”

https://x.com/MamataOfficial/status/1984689143591682357

फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक, हर कोई आज शाहरुख के जन्मदिन का जश्न मना रहा है। एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी पोस्ट किया, “भाईजान SRK, आपको जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद। अल्लाह आपको हमेशा सलामत और सेहत-याब रखे।”

https://x.com/kamaalrkhan/status/1984693469575807141