KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी स्टाइल और क्यूटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में आलिया का स्टाइलिश अंदाज और प्यारी मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है।

ब्लैक ड्रेस में दिखा एलिगेंट लुक
शेयर की गई तस्वीरों में आलिया ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है और टॉप्स ईयररिंग्स पहन रखे हैं। आलिया ने अपने कुछ बालों को पीछे की तरफ बांधकर वेलवेट हेयर बो लगाया है, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “बो का फेज़ (दौर) चल रहा है।”

रेड बैकलेस ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज
इसके अलावा आलिया ने रेड कलर की बैकलेस वेस्टर्न ड्रेस में भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस लुक में भी उन्होंने मेकअप और हेयर बो के साथ स्टाइल को कंप्लीट किया है। ये तस्वीरें क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान की हैं, जिनमें आलिया की स्माइल फैंस को खूब पसंद आ रही है।
एक तस्वीर में आलिया क्रिसमस ट्री के पास पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने कमेंट में “Beautiful” लिखा तो किसी ने “Pretty” कहकर उनकी तारीफ की। कमेंट सेक्शन दिल वाले इमोजी से भरा हुआ है।
फैमिली के साथ शेयर की प्यारी फोटो
आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ भी एक बेहद प्यारी फैमिली फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में आलिया अपनी मां को किस करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस को यह फैमिली मोमेंट काफी पसंद आ रहा है और इस फोटो पर भी खूब तारीफें हो रही हैं।
एक और तस्वीर में आलिया पाउट बनाते हुए बेहद क्यूट अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। यह फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘अल्फा’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।