KNEWS DESK – स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में घिर चुका है। इस शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा एक कंटेस्टेंट के पेरेंट्स रिलेशनशिप पर किए गए भद्दे कमेंट्स के बाद देशभर में हंगामा मच गया है। इस बयान के खिलाफ मुंबई और असम में केस दर्ज हो चुके हैं, और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बढ़ते विरोध के बीच रणवीर ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका बयान ‘मजाकिया नहीं था और वह कॉमेडी के एक्सपर्ट भी नहीं हैं’। हालांकि, उनकी माफी के बावजूद सोशल मीडिया पर नाराजगी कम नहीं हुई। रणवीर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में मरीज बनकर पहुंचे और उन्हें डराने की कोशिश की। शो के होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने विवाद बढ़ता देख अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
https://x.com/salehdotdev/status/1891051223790371297
बादशाह ने किया समर्थन, फैंस ने किया ट्रोल
इस विवाद के बीच बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह भी समय रैना के समर्थन में उतर आए। वडोदरा की पारुल यूनिवर्सिटी में अपने कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने मंच से “फ्री समय रैना” चिल्लाया। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हालांकि, बादशाह के इस बयान पर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने उन्हें “बेवजह विवाद को तूल देने वाला” करार देते हुए ट्रोल भी किया।
अनुभव सिंह बस्सी के शो पर भी पड़ा असर
इस विवाद का असर सिर्फ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को भी इसका नुकसान झेलना पड़ा। लखनऊ में होने वाला उनका शो रद्द कर दिया गया। आयोजकों ने इस फैसले के पीछे ‘सुरक्षा कारणों’ का हवाला दिया।