किंग खान की डंकी का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, क्या ब्लॉकबस्टर मूवीज की हैट्रिक लगा पाएंगे शाहरुख खान?

KNEWS DESK – शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है| साल की शुरुआत में रिलीज हुई ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर रही थी| वहीं इसके बाद साल के मिड में एक्टर की ‘जवान’ रिलीज हुई और शाहरुख की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए| वहीं अब साल खत्म होने जा रहा है तो बॉलीवुड के बादशाह एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ से धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं|किंग खान की इस फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है| आपको बताते हैं शारुख खान की फिल्म कैसी है|

Dunki Review Out? "Shah Rukh Khan Outperforms Himself, Masterpiece... It'll Be Historical" Says A 5/5 Review, But Should You Believe It?

‘डंकी’ का फर्स्ट रिव्यू आउट

मूवी हब नाम के एक अकाउंट ने प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘डंकी’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है| रिव्यू में लिखा गया है, “इनसाइडर रिपोर्ट्स: 5 डंकी, राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग का मास्टपीस है| जिस तरह से राज सर ने इस फिल्म को बनाया है, वैसा भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा है| शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपनी बेस्ट एक्टिंग की है और एक अभिनेता के रूप में खुद का बेहतर प्रदर्शन किया है|

पहला भाग डंकी से लंदन की जर्नी के बारे में है| यह आपको कैरेक्टर और कहानी, कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती के साथ बहुत गहराई से जोड़ता है| सेकंड पार्ट मेन फिल्म है जहां यह आपको गहराई से रुला देगी और यह ‘ इसे किसी भी प्रमोशनल वीडियो में एक्सपोज नहीं किया गया है| यह भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक होगी| ”

वहीं जब लोगों ने डंकी के इस रिव्यू की ऑथेंटीसिटी के बारे में पूछा तो पोर्टल ने जवाब दिया- ”भारत में ड्रिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए 2 दिन पहले स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी| ये रिपोर्टें बड़े डिस्ट्रिब्यूटर्स में से एक की है|”

डंकी रिलीज डेट 

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में शारुख खान के अलावा कईं शानदार कलाकारों की टोली है| इनमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और एक्टर बोमन ईरानी भी शामिल हैं| ये प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के प्रतिष्ठित बैनर के तहत बनाई गई है| डंकी दुनियाभर में 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी|

यह भी देखें – पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने उद्योगपतियों को पंजाब में अपने उद्योगों का विस्तार करने के लिए किया आमंत्रित

About Post Author