टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का पहला पोस्टर रिलीज, खूंखार अवतार में नजर आए एक्टर

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का पहला पोस्टर रिलीज कर फैंस को चौंका दिया है। इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘बागी’ फ्रेंचाइजी के पिछले तीन हिस्सों ने एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण पेश किया था, और अब चौथे भाग से उम्मीदें आसमान छू रही हैं।

पोस्टर का खतरनाक अवतार

पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का लुक बेहद अलग और खतरनाक नजर आ रहा है। वह एक टॉयलेट पॉट पर बैठे दिख रहे हैं, हाथ में शराब की बोतल और मुंह में सिगरेट है। उनके कपड़े खून से सने हुए हैं, और हाथ में एक खतरनाक हथियार है। आसपास जमीन पर लहूलुहान लोग पड़े हैं, जिससे यह साफ झलकता है कि फिल्म में एक गंभीर और हिंसक कहानी देखने को मिलेगी।

पोस्टर शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा: “एक गहरा इमोशन, एक खूनी मिशन। इस बार वह वैसा नहीं है।” यह लाइन फिल्म की कहानी में एक नए मोड़ की ओर इशारा करती है, जो शायद अब तक के सबसे इंटेंस और इमोशनल ट्विस्ट के साथ आएगी।

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

पोस्टर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं और पोस्टर पर दिलचस्प कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक फैन ने लिखा, “ये अब तक की सबसे बड़ी बागी फिल्म होगी!” वहीं, दूसरे ने कहा, “टाइगर का यह अवतार ब्लॉकबस्टर है!”

फिल्म का निर्देशन और रिलीज डेट

फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हर्षा कर रहे हैं, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी साजिद नाडियाडवाला ने संभाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बागी 4’ की शूटिंग अभी जारी है और इसे 5 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

‘बागी’ फ्रेंचाइजी: एक्शन का परफेक्ट डोज

‘बागी’ फ्रेंचाइजी ने हमेशा दर्शकों को बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस और दिलचस्प कहानियों से बांधे रखा है। हर फिल्म में टाइगर श्रॉफ के दमदार स्टंट्स और भावनात्मक गहराई ने फैंस का दिल जीता है। ‘बागी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, और अब ‘बागी 4’ के पोस्टर ने उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

कहानी के कयास

पोस्टर को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार कहानी में टाइगर का किरदार एक नई और अनदेखी सिचुएशन में नजर आएगा। पोस्टर में खून और हिंसा की झलक से ऐसा लग रहा है कि फिल्म बदले की एक गहरी और भावनात्मक कहानी पर आधारित हो सकती है।

टाइगर की अन्य फिल्में

‘बागी 4’ के अलावा, टाइगर श्रॉफ हाल ही में अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आए, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और 17 दिनों में 230 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया।

About Post Author