KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फिरोज खान का नाम उन सितारों में गिना जाता है जिन्होंने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में फिल्म ‘दीदी’ से की थी। के. नारायण काले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह सेकंड लीड रोल में नजर आए थे और ‘मधु’ का किरदार निभाया था। उनके साथ सुनील दत्त, ललिता पवार और शोभा खोटे जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे। यही से फिरोज खान के चमकदार करियर की शुरुआत हुई।
इंटरनेशनल डेब्यू: Tarzan Goes To India (1962)
साल 1962 में फिरोज खान ने इंटरनेशनल सिनेमा में कदम रखा। जॉन गुइलेरमिन के डायरेक्शन में बनी इंग्लिश फिल्म ‘Tarzan Goes To India’ में उन्होंने प्रिंस रघु कुमार का किरदार निभाया। इस फिल्म में सिमी गरेवाल भी नज़र आईं, जिन्होंने राजकुमारी कामरा की भूमिका निभाई।
पहली बड़ी हिट: Oonche Log (1965)
फिरोज खान को करियर की पहली बड़ी सफलता 1965 में मिली। फिल्म ‘ऊंचे लोग’ में उन्होंने रजनीकांत का किरदार निभाया। फणी मजूमदार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी के. बालचंद्र के मशहूर नाटक ‘मेजर चंद्रकांत’ पर आधारित थी।
करियर का टर्निंग प्वाइंट: Aadmi Aur Insaan (1969)
साल 1969 फिरोज खान के करियर का अहम पड़ाव साबित हुआ। फिल्म ‘आदमी और इंसान’ में जय किशन का किरदार निभाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर से नवाजा गया। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सायरा बानो और मुमताज जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे और यश चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया था।
भाई संग स्क्रीन शेयर: Mela (1971)
1971 में आई फैमिली ड्रामा फिल्म ‘मेला’ भी फिरोज खान के करियर की यादगार फिल्मों में से एक रही। इसमें वह पहली बार अपने असली भाई संजय खान के साथ पर्दे पर नजर आए। उन्होंने शक्ति सिंह का किरदार निभाया था जबकि मुमताज ने लीड रोल प्ले किया था।
डायरेक्शन की ओर कदम: Yalgaar (1992)
साल 1992 में फिरोज खान ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी कदम रखा। उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘यलगार’ का निर्देशन किया और साथ ही राजेश अश्विनी कुमार का रोल निभाया। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, नगमा, मनीषा कोइराला और कबीर बेदी जैसे सितारे भी शामिल थे। इसके बाद उन्होंने करीब 11 साल तक एक्टिंग से दूरी बना ली।
आखिरी यादगार रोल: Welcome (2007)
फिरोज खान का आखिरी रोल फिल्म ‘वेलकम’ (2007) में था। उन्होंने रणवीर धनराज का आइकॉनिक किरदार निभाया, जिसे आज भी दर्शक याद करते हैं। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर के साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया।