फराह खान ने ‘छैंया छैंया’ की कास्टिंग को लेकर किया खुलासा, शिल्पा शिरोडकर पर कही ये बात

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर अपनी कास्टिंग को लेकर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म दिल से के गाने छैंया छैंया को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। अपने यूट्यूब चैनल पर करणवीर मेहरा के साथ बातचीत में फराह ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर के नाम पर विचार किया था, लेकिन उनके वजन की वजह से उन्हें गाने से हटा दिया गया।

वजन के कारण नहीं मिली जगह

फराह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं शिल्पा से छैंया छैंया के लिए मिलने गई थी, लेकिन उस समय उनका वजन काफी ज्यादा था। मैंने सोचा कि अगर वह ट्रेन पर चढ़ भी गईं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?” फराह के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां कई लोग इसे बॉडी शेमिंग के तौर पर देख रहे हैं।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में खुद शिल्पा शिरोडकर ने बताया था कि उन्हें छैंया छैंया करने का मौका मिला था, लेकिन उनका वजन इस अवसर में बाधा बन गया। उन्होंने कहा, “मुझे इस गाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन मैं उस समय बहुत मोटी थी। यह जरूर निराशाजनक था, लेकिन मैंने इसे सकारात्मक रूप से लिया और आगे बढ़ी।”

मलाइका अरोड़ा बनीं छैंया छैंया की पहचान

शिल्पा शिरोडकर ही नहीं, बल्कि यह गाना पहले रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को भी ऑफर किया गया था। लेकिन दोनों ने इसे करने से मना कर दिया। आखिरकार, यह मौका मलाइका अरोड़ा को मिला, जिन्होंने अपने शानदार डांस और एक्सप्रेशंस से इस गाने को बॉलीवुड का एक आइकॉनिक डांस नंबर बना दिया। चलती ट्रेन पर फिल्माया गया यह गाना आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है और 27 साल बाद भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

फराह खान के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग फराह की ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि वजन को लेकर इस तरह की बात कहना सही नहीं है। वहीं, कई लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में प्रतिभा के साथ-साथ फिजिकल अपीयरेंस को भी काफी तवज्जो दी जाती है।

About Post Author