KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान सोशल मीडिया पर अपनी चुलबुली और मजेदार हरकतों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में फराह ने शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के लिए ऐसा बड़ा कमेंट कर दिया कि फैंस भी हैरान रह गए।
मीरा को मिला फिल्म ऑफर जैसा कॉम्प्लिमेंट
फराह खान अपने YouTube व्लॉग के लिए मीरा के घर गई थीं। वहां मीरा का कैजुअल लेकिन ग्लैमरस लुक देखकर फराह हैरान रह गईं। उन्होंने मीरा की तारीफ करते हुए मजाक में कहा, “मीरा, तुम हीरोइन बन सकती हो। मेरी फिल्म में एक रोल कर लो ना!”
फराह ने आगे कहा कि मीरा की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत अच्छी है और वह किसी फिल्म में आसानी से फिट हो सकती हैं। यह सुनकर मीरा थोड़ी शर्मा गईं और मुस्कुरा दीं।
मीरा राजपूत—फिल्मों से दूर, लेकिन स्टाइलिश
मीरा राजपूत एक एंटरप्रेन्योर हैं और शाहिद कपूर की पत्नी होने के बावजूद फिल्मों से दूर रहती हैं। वे अपने घर और परिवार पर ध्यान देती हैं। फिर भी उनकी खूबसूरती, स्टाइल और फिटनेस बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस और ग्रेसफुल अंदाज साफ झलकता है।
फराह खान का कमेंट क्यों है स्पेशल?
फराह खान बॉलीवुड की बड़ी और भरोसेमंद नामों में शामिल हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट और कोरियोग्राफ की हैं, जैसे मैं हूं ना, ओम शांति ओम और कई और। फराह की तरफ से किसी को भी फिल्म ऑफर जैसा कॉम्प्लिमेंट मिलना किसी के लिए गोल्डन चांस से कम नहीं माना जाता।