सलमान खान के 59वें बर्थडे पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा, ‘सिकंदर’ से मचाएंगे धमाल

KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के 59वें जन्मदिन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार का सेलिब्रेशन केवल सलमान के पनवेल फार्महाउस तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि फैंस के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होगा। ‘टाइगर 3’ के बाद से सलमान ने बड़े पर्दे पर कोई नई फिल्म नहीं दी है, लेकिन 2024 के अंत में उन्होंने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है।

Salman Khan Birthday: 75 रुपये से शुरू किया करियर, आज करोड़ों के मालिक,  कैसे बॉलीवुड के भाईजान बने सलमान? - Salman Khan Birthday actor First Salary  unknown facts and how he become

‘सिकंदर’ के साथ सलमान का स्वैग

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’, जिसे ए.आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं, फैंस के लिए एक खास तोहफा साबित होगी। इस फिल्म का टीज़र उनके 59वें जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। फिल्म में सलमान खान एक डबल लाइफ जीने वाले करिश्माई किरदार में नजर आएंगे। एक तरफ वह गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा ‘सिकंदर’ होंगे, वहीं दूसरी तरफ उनकी पिछली जिंदगी का एक दबंग और स्वैगर रूप भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसे सलमान के करियर की सबसे बड़ी और धमाकेदार फिल्मों में से एक बनाने का दावा किया है। उन्होंने ‘सिकंदर’ के प्रचार के लिए बड़े स्तर पर प्लानिंग की है। दिसंबर 2024 में टीज़र लॉन्च के साथ ही मार्च 2025 तक फिल्म से जुड़े कई प्रचार सामग्रियों को धीरे-धीरे रिलीज़ किया जाएगा, ताकि दर्शकों में उत्सुकता बनी रहे।

रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार जोड़ी

‘सिकंदर’ में सलमान खान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। उनकी यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए ताजगी भरी होगी। फिल्म में रश्मिका का किरदार भी उतना ही दमदार होगा, जो सलमान के किरदार को मजबूती देगा।

भाईजान का साउथ कनेक्शन

दिलचस्प बात यह है कि सलमान ने अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए साउथ के बड़े निर्देशकों के साथ हाथ मिलाया है। ए.आर. मुरुगदास की ‘सिकंदर’ के बाद सलमान, एटली की फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ यूनिवर्सल स्टार कमल हासन भी होंगे। इस कदम के जरिए सलमान न केवल बॉलीवुड बल्कि पूरे पैन इंडिया दर्शकों के दिलों पर राज करने की तैयारी में हैं।

साउथ का स्टाइल और भाईजान का स्वैग

फिल्म की कहानी भले ही अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म हम से प्रेरित मानी जा रही हो, लेकिन दावा है कि ‘सिकंदर’ 100 गुना ज्यादा एक्शन, इमोशन और सलमान के स्वैग के साथ आएगी। साजिद नाडियाडवाला और मुरुगदास के अनुसार, यह फिल्म सलमान के करियर को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

जन्मदिन का जश्न और फैंस का इंतजार

सलमान के 59वें जन्मदिन का जश्न उनके पनवेल फार्महाउस पर होगा। लेकिन असली जश्न तब होगा जब फैंस को उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला टीज़र देखने को मिलेगा। इस मौके पर सलमान खान खुद अपने फैंस से वादा करेंगे कि उनका सिल्वर स्क्रीन पर जलवा जल्द लौटेगा और इस बार उनका हर अंदाज पहले से ज्यादा धमाकेदार होगा।

भविष्य की योजनाएं

‘सिकंदर’ के बाद सलमान खान ‘किक 2’ और एटली की फिल्म में भी नजर आएंगे। इन फिल्मों के जरिए सलमान खान का पैन इंडिया कनेक्शन और मजबूत होगा। भाईजान ने साफ कर दिया है कि वह अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे और 2025 को सलमान खान के स्वैग का साल बनाएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.