KNEWS DESK – टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जबकि 29 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस बीच मौनी रॉय हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में नजर आईं, जहां उनके नए लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। कुछ फैंस ने इस लुक की तारीफ की, तो वहीं कुछ नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।
मौनी रॉय के लुक पर बवाल
मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हेयरस्टाइल में बैंग्स लुक अपनाया है, जो पहले की तुलना में काफी अलग दिख रहा है। इस लुक के चलते कई लोगों को उन्हें पहचानने में भी मुश्किल हो रही है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने मौनी के स्टाइलिश लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर उन पर सवाल उठा दिए। एक यूजर ने लिखा, “फिर से चेहरा चेंज करवा लिया?” तो दूसरे ने कहा, “डॉक्टर ने पूरे चेहरे की ड्राइंग बना दी है।” वहीं, उनके फैंस ने उनकी खूबसूरती और एलिगेंस की सराहना करते हुए कहा कि वह हर लुक में गॉर्जियस लगती हैं।
‘द भूतनी’ में मौनी का दमदार किरदार
मौनी रॉय इससे पहले एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘नागिन’ में अपने रोल से सबको इंप्रेस कर चुकी हैं। अब वह ‘द भूतनी’ में एक अलग अवतार में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह भूतनी के रोल में होंगी, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ एंटरटेन भी करेगी।
फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जो एक भूत भगाने वाले बाबा के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा, फिल्म में पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयूनिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा और इसे सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में भी दिखाया जाएगा। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।